पुलिस ने मुठभेड़ में लंगड़ा कर दबोचा गैंगस्टर एक्ट में वांछित आरोपी
पुलिस ने उपचार के लिये घायल हुए बदमाश को चिकित्सालय में एडमिट कराया।;
हापुड। एसपी दीपक भूकर के निर्देशन में थाना धौलाना पुलिस ने मठभेड़ में एक बदमाश को अपनी पीतल से लंगड़ा कर दबोच लिया है। पुलिस ने उपचार के लिये घायल हुए बदमाश को चिकित्सालय में एडमिट कराया।
मिली जानकारी के अनुसार धौलाना पुलिस की चेकिंग के दौरान बदमाश से मुठभेड़ हो गई। पुलिस ने मुठभेड़ में बदमाश को स्वागत करते हुए अपनी पीतल का मजा चखा दिया। पुलिस ने घायल हुए बदमाश को दबोचकर उसके पास से एक तमंचा मय जिंदा व एक खोखा कारतूस एवं बिना नंबर की अपाचे बाइक बरामद की है। गिरफ्तार किये गये बदमाश को उपचार के लिये चिकित्सालय में एडमिट कराया गया। घायल हुए बदमाश का नाम आजाद पुत्र इस्लाम निवासी जाफर कॉलोनी थाना मसूरी जनपद गाजियाबाद है, जो थाना धौलाना से गैंगस्टर एक्ट के अभियोग में वांछित चल रहा था।