पुलिस ने पकड़ी एक करोड़ रूपये की नकदी- दर्जनों लोगों पर FIR दर्ज
आचार संहिता लगने के बाद से पुलिस ने अब तक एक करोड़ 15 लाख पांच हजार की बेनामी नकदी बरामद की है;
सहारनपुर। उत्तर प्रदेश के सहारनपुर में आचार संहिता लगने के बाद से पुलिस ने अब तक एक करोड़ 15 लाख पांच हजार की बेनामी नकदी बरामद की है।
जिला मजिस्ट्रेट/जिला निर्वाचन अधिकारी अखिलेश सिंह ने बताया कि विधानसभा चुनाव में 14 फरवरी को होने वाले मतदान के मद्देनजर अब तक कुल 6696 प्रचार-प्रसार सामग्री हटायी गयी है जबकि 541850 रूपये से अधिक मूल्य की 2602 लीटर शराब एवं 6416440 रूपये से अधिक का मादक पदार्थ बरामद किया गया। अब तक कुल 1155900 रूपये कैश बरामद किया गया जबकि12159 लाईसेंसी शस्त्र जमा कराये गये। आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन में अब तक कुल 14 लोगों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज की गयी।