पुलिस ने पकड़ी 23 पेटी अवैध शराब- चुनाव में होनी थी इस्तेमाल
चुनाव के समय शराब का जखीरा पकड़ा जाना पुलिस के लिए गुड वर्क है।
मुजफ्फरनगर। चरथावल पुलिस ने चेकिंग के दौरान एक बोलेरो गाड़ी से 23 पेटी हरियाणा मार्का की अवैध शराब बरामद की है। चुनाव के समय शराब का जखीरा पकड़ा जाना पुलिस के लिए गुड वर्क है।
गौरतलब है कि मुजफ्फरनगर जनपद के थाना चरथावल के प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में सब इंस्पेक्टर शिव सिंह नागर अपनी पुलिस फोर्स के साथ चुनाव के दृष्टिगत रोहाना रोड पर गांधी इंटर कॉलेज के पास चेकिंग कर रहे थे। तभी पुलिस को सूचना मिली कि सफेद रंग की बोलेरो कार संख्या एचआर 05 एडी 5507 में निकाय चुनाव में इस्तेमाल करने के लिए हरियाणा मार्का की अवैध शराब लाई जा रही है।
इस सूचना पर जब पुलिस ने चेकिंग के दौरान बोलेरो कार को रोकने की कोशिश की तो उसमें सवार लोगों ने पुलिस पर फायरिंग कर दी। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग की और मुठभेड़ के बाद पुलिस ने बोलेरो गाड़ी से दीपक पुत्र जगमाल सिंह निवासी कबासी थाना बराड़ा जिला अंबाला, व कमलजीत पुत्र धनवीर निवासी ग्राम सुडेल थाना भरतपुर, जिला यमुनानगर हरियाणा को अवैध असलाह के साथ ही 23 पेटी हरियाणा मार्का की अवैध शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया है। इस गुडवर्क को अंजाम देने में सब इंस्पेक्टर शिव सिंह नागर, कांस्टेबल नितिन कुमार व कांस्टेबल सुखबीर सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।