जहरीली शराब कांड के अभियुक्तों की पुलिस ने निरस्त करायी जमानत
जहरीली शराब कांड के सात आरोपियों की जमानत पुलिस ने प्रभावी पैरवी कर निरस्त कराने में सफलता हासिल की
बुलन्दशहर। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में जहरीली शराब कांड के सात आरोपियों की जमानत पुलिस ने प्रभावी पैरवी कर निरस्त कराने में सफलता हासिल की। सभी आरोपियों को अदालत के निर्देश पर जेल भेज दिया गया है।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्लोक कुमार ने बुधवार को बताया कि सिकन्दराबाद में पिछले साल आठ जनवरी को याद राम व मुकेश ने अपने गांव जीतगढ़ में जहरीली शराब की बिक्री की थी। इस शराब के सेवन से सात लोगो की मृत्यु हो गयी थी तथा काफी लोग गम्भीर रुप से बीमार हो गये थे। इस सम्बन्ध में थाना सिकन्द्राबाद पर आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया था।
सिकन्द्राबाद पुलिस ने इस मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए 12 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। सभी के विरुद्ध गैगंस्टर एक्ट की धाराओं में कार्रवाई की गई थी। वर्तमान में अभियुक्त यादराम व मुकेश जमानत पर रिहा चल रहे थे जिसकी न्यायालय में प्रभावी पैरवी की गयी। परिणामस्वरूपत न्यायालय ने गैंगस्टर एक्ट में अभियुक्त यादराम व मुकेश की जमानत निरस्त कर दोनो को पुनः जेल भेजा दिया।
वार्ता