गरीबों की दीपावली का उजाला बनी पुलिस- बांटी मिठाई, फल और पटाखे

सहारनपुर पुलिस अनाथालय, नेत्रहीन विद्यालय व गरीबों में जाकर उनकी दिवाली को रोशन करने का काम कर रही है।;

facebooktwitter-grey
Update: 2022-10-23 13:21 GMT
गरीबों की दीपावली का उजाला बनी पुलिस- बांटी मिठाई, फल और पटाखे
  • whatsapp icon

सहारनपुर। दीपावली के पर्व पर मिठाइे या अन्य गिफ्ट देकर त्योहार मनाते हैं। इस त्योहार को एसएसपी विपिन ताड़ा के निर्देशन में सहारनपुर पुलिस अनाथालय, नेत्रहीन विद्यालय व गरीबों में जाकर उनकी दिवाली को रोशन करने का काम कर रही है।


गौरतलब है कि थाना कुतुबशेर प्रभारी सूबे सिंह ने नेत्रहीन एवं विकलांग कल्याण शिक्षण संस्थाना में पहुंचकर बच्चों को दीपावली की बधाई दी और उन्हें मिठाई, फल, मोमबत्ती एवं पटाखे देकर उनकी दीवाली में भी उजाला किया। थाना कोतवली नगर प्रभारी निरीक्षक नीरज सिंह ने उड़ान बाल एवं प्रौढ शिक्षा केन्द्र पर गरीब परिवार के पढ़ने वालों बच्चों को दिवाली की शुभकामनाएं देते हुए उन्हें मिठाई, फल, दीपक, मोमबत्ती एवं खील पतासे बांटे। थाना नई मंडी प्रभारी निरीक्षक योगेश शर्मा सहित अन्य थाना प्रभारियों ने भी जाकर गरीबों की दीपापली को रोशन करने का काम किया है।





 


Tags:    

Similar News