अवैध धर्मस्थल को हटाने गई पुलिस पर हमला- डीएसपी समेत पांच जख्मी

डीएसपी सहित पांच पुलिस कर्मियों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।;

Update: 2024-06-29 10:33 GMT
अवैध धर्मस्थल को हटाने गई पुलिस पर हमला- डीएसपी समेत पांच जख्मी
  • whatsapp icon

जम्मू। अवैध रूप से निर्मित किए गए धर्म स्थल को हटाने के लिए गई पुलिस की टीम पर मौके पर इकट्ठा हुई भीड़ ने हमला कर दिया। इस हमले में एक डीएसपी समेत पांच पुलिस जख्मी हो गए हैं।

शनिवार को अंजाम दी गई पुलिस पर हमले की घटना में जम्मू के कठुआ में हीरानगर में अवैध रूप से निर्मित किए गए धर्म स्थल को हटाने के लिए मौके पर पहुंची पुलिस की टीम पर वहां पर इकट्ठा हुई भारी भीड़ में हमला बोल दिया।

लाठी डंडे तथा ईंट पत्थरों से भीड़ द्वारा किए गए इस हमले में पुलिस के एक डीएसपी समेत पांच पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं।

भीड़ द्वारा हमला किए जाते ही पुलिस में बुरी तरह से भगदड़ मच गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे अतिरिक्त पुलिस बल ने हमले में जख्मी हुए डीएसपी सहित पांच पुलिस कर्मियों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।Full View

Tags:    

Similar News