अवैध खनन पर पुलिस का प्रहार-चोरी के खनन से भरे चार वाहन सीज

अवैध खनन पर करारा प्रहार करते हुए चोरी के खनन से भरे चार वाहन सीज कर दिए हैं एवं चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है

Update: 2022-03-07 13:42 GMT

सहारनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के निर्देश पर अवैध कामों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना गंगोह पुलिस ने अवैध खनन पर करारा प्रहार करते हुए चोरी के खनन से भरे चार वाहन सीज कर दिए हैं एवं चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के निर्देश पर अवैध कामों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत थाना गंगोह पुलिस ने संदिग्ध वाहन/व्यक्तियो एवं अवैध चोरी व खनन के व्यापार मे लिप्त अभियुक्तो की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे चेकिंग अभियान के अन्तर्गत प्रभारी निरीक्षक प्रविन्दर पाल सिंह के कुशल नेतृत्व मे ओवरलोड अवैध चोरी की खनन सामग्री बालू/रेत से भरे 04 वाहन मय चालक सहित पकडे है। पुलिस ने ताबडतोड कार्यवाही के तहत 22 टायरा ट्रक जिसका चालक अभि0 इकराम पुत्र मुजफ्फर अली निवासी हजूर नगर उर्फ गंदोर थाना शाहपुर जिला मुजफ्फरनगर है, ट्रक मे करीब चोरी का 58 कुन्तल बालू/रेत ओवरलोड भरा है, इसके अलावा 14 टायरा ट्रक जिसका चालक अभि0 कृष्णपाल पुत्र बलवीर निवासी कलरी थाना सरसावा जिला सहारनपुर है, ट्रक मे करीब चोरी का 75 कुन्तल बालू/रेत ओवरलोड भरा है, 14 टायरा ट्रक जिसका चालक अभि0 मलकीत सिंह पुत्र सुखविन्दर सिंह निवासी ननवा खेड़ी सलेमपुर थाना सरसावा जिला सहारनपुर है और ट्रक मे करीब चोरी का 70 कुन्तल बालू/रेत ओवरलोड भरा है, 10 टायरा ट्रक जिसका चालक अभि0 हुसैन पुत्र इरफान निवासी हुसैनपुर थाना सरसावा जिला सहारनपुर है, ट्रक मे करीब चोरी का 130 कुन्तल बालू/रेत ओवरलोड भरा है। उपरोक्त ड्राईवरो व वाहनो को चौकी धलापडा से पहले करीब 200 मीटर पहले थाना गंगोह जिला सहारनपुर से गिरफ्तार व ट्रक कब्जे पुलिस लिये गये। अभियुक्तो के जुर्म के सम्बन्ध मे थाना गंगोह पर मु0अ0सं0 103/22 धारा 379/411/120बी भादवि0 व 2/3 लोक सम्पति क्षति निवारण अधिनियम पंजीकृत किया गया है। अभियुक्तो को मा0 न्यायालय पेश किया जा रहा है।

अवैध खनन के खिलाफ कार्यवाही करने वाले दल में .उ0नि0 इन्द्र सैन, उ0नि0 रोहताश सिंह, . है0का0 दीपक कुमार, .का0 विनीत कुमार,.का0 मोहित कुमार,.का0 विक्रान्त, का0 अश्वनी कुमार, .का0 मनीष कुमार आदि शामिल रहे।

Tags:    

Similar News