लकडी तस्करों को पुलिस ने किया अरेस्ट- माल बरामद
पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव के निर्देशन में थाना बाबरी पुलिस द्वारा 2 प्रतिबन्धित सागौन लकडी तस्कर को गिरफ्तार किया है
शामली। पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव के निर्देशन में थाना बाबरी पुलिस द्वारा 2 प्रतिबन्धित सागौन लकडी तस्कर को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से 15 गठ्ठे सागौन की लकडी, तस्करी मे प्रयुक्त पिकअप वाहन व अवैध हथियार बरामद किये हैं।
पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव के आदेशानुसार वांछित/लकडी तस्करी मे लिप्त अपराधियो की गिरफ्तारी अभियान के क्रम में थाना बाबरी पुलिस द्वारा चेकिंग के दौरान सूचना पर जंगल ग्राम कैडी नहर पुल 2 लकडी तस्करों राशिद पुत्र मंगतू निवासी ग्राम कोताना थाना बडौत जनपद बागपत व एहसान पुत्र अख्तार निवासी मौहल्ला पठानकोट थाना बडौत जनपद बागपत को एक महिन्द्रा पिकअप नम्बर यूपी-11एटी-2056 मे 15 गठ्ठे सागौन की लकडी ले जाते हुए व 2 छुरे के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने पुलिस को पूछताछ में अपना नाम राशिद पुत्र मंगतू निवासी ग्राम कोताना थाना बडौत जनपद बागपत, एहसान पुत्र अख्तार निवासी मौहल्ला पठानकोट थाना बडौत जनपद बागपत बताया है। आरोपियों ने बताया कि हमने अपने साथियों नीटू उर्फ हारून पुत्र समयदीन, आरिफ पुत्र आशु, मुर्तजा पुत्र नामालूम निवासीगण मौहल्ला पठानकोट थाना बडौत जनपद बागपत के साथ मिलकर दिनांक 06.12.2021 की रात्रि ग्राम पैंगा थाना निवाडी जनपद गाजियाबाद से 05 पेड सागौन के, खेत से काटे थे तथा दिनांक 27.12.2021 की रात्रि जंगल ग्राम असदपुर खेत से 03 पेड़ चोरी से काट लिये थे जिन्हे सहारनपुर मण्डी मे बेच आये थे। लकडी विक्रय से प्राप्त पैसो को हमने आपस मे बांट लिया था । दिनांक 14.01.2022 को हम पांचो बडोत से इकठ्ठा होकर बाबरी मे आम के बाग मे आ गये थे। चकरोड के किनारे 06 पेड सागौन के थे। हमने लोहे की आरी से सारे पेड़ो को काटकर छोटे-छोटे 15 बोटे पिकअप मे लादकर बडोत ले आये थे। दिनांक 23.01.2022 को भी हम बाबरी से काटी हुई सागौन की लकडी को बेचने सहारनपुर मण्डी जा रहे थे। तभी पुलिस ने हमे गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार आरोपियों 3 साथी फरार है, जिनकी शीघ्र ही गिरफ्तारी सुनिश्चित की जायेगी। पुलिस ने गिरफ्तार किये आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में बाबरी थानाध्यक्ष वीरेन्द्र कसाना, उपनिरीक्षक राशिद अली, सर्विलांस टीम के उपनिरीक्षक फतेह सिंह, राजन पुण्डीर, हैड कांस्टेबल राहुल सिरोही, मोहित, थाना बाबरी के कांस्टेबल अमित कुमार, शादाब, सुमित कुमार, मयन कुमार शामिल रहे।