पुलिस ने तीन जुआरी किये गिरफ्तार- रूपये और पत्ते बरामद

अरेस्ट किये गये आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है।;

Update: 2025-02-16 13:58 GMT

शामली। पुलिस अधीक्षक राम सेवक गौतम के निर्देशन में बाबरी थानाध्यक्ष राहुल कादयान पुलिस टीम के साथ मिलकर जुआ खेलते 3 जुआरी गिरफ्तार किये। पुलिस ने उनके कब्जे से नकदी 1700/- रुपये व 52 ताश पत्ते बरामद किये। अरेस्ट किये गये आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है।

थाना बाबरी पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थान पर जुआ खेलते 3 जुआरियों को नकदी 1700/- रुपये एवं 52 ताश पत्ते सहित गिरफ्तार किया गया। पुलिस द्वारा अरेस्ट किये गये अरोपियों का नाम विपिन कुमार पुत्र भरतवीर निवासी ग्राम बन्तीखेड़ा थाना बाबरी जनपद शामली, संजय पुत्र बिजेन्द्र सिंह निवासी ग्राम बन्तीखेड़ा थाना बाबरी जनपद शामली और रामधन पुत्र समेर कश्यप निवासी ग्राम बन्तीखेड़ा थाना बाबरी जनपद शामली है। 

Tags:    

Similar News