टप्पेबाजी करने वाले बदमाशों को पुलिस ने 24 घंटे में किया गिरफ्तार

पेट्रोल टंकी पर टप्पेबाजी करने वाले बदमाश को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी के 17000 रूपये किये

Update: 2022-09-11 05:18 GMT

गोंडा। कप्तान आकाश तोमर के निर्देशन में पेट्रोल टंकी पर टप्पेबाजी करने वाले बदमाश को पुलिस ने 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार कर उसके कब्जे से चोरी हुए 17000 रूपये  के साथ-साथ  2 अदद तमंचा व कारतूस, नशीली गोलिया व घटना में प्रयुक्त 01 अदद मोटरसाइकिल बरामद की है।

गौरतलब है दिनांक 09.09.2022 को गोंडा जनपद के थाना इटियाथोक क्षेत्र के अन्तर्गत पेट्रोल टंकी पर 02 टप्पेबाजों द्वारा एक युवक की मोटरसाईकिल की डिग्गी तोडकर 20000 हजार  लेकर फरार हो गए थे। सूचना पर पुलिस अधीक्षक गोण्डा आकाश तोमर द्वारा घटना के तत्काल अनावरण हेतु टीमे गठित कर इंस्पेक्टर इटियाथोक को निर्देशित किया गया था।

पुलिस कप्तान आकाश तोमर निर्देश पर थाना इटियाथोक पुलिस द्वारा अपर पुलिस अधीक्षक गोण्डा के पर्यवेक्षण में 02 टप्पेबाज अभियुक्तों देवराज पुत्र जगदीश सिंह निवासी रामगढवा मौजा दुल्हापुर थाना धानेपुर जनपद गोंडा व रिंकू सिंह पुत्र राम बहादुर सिंह निवासी रामगढवा मौजा दुल्लापुर थाना धानेपुर जनपद गोंडा को 24 घण्टे के अन्दर गिरफ्तार कर घटना में प्रयुक्त 01 अदद मोटरसाईकिल बरामद किया गया। जामा तलाशी के दौरान अभियुक्तगणो के कब्जे से 17000 रूपये व 02 अदद अवैध तमंचा मय कारतूस व नशीली 270 गोली अल्प्रासेफ 0.5 एमजी बरामद हुई। उक्त अभियुक्तगणों ने दिनांक 09.08.2022 को थाना इटियाथोक क्षेत्र के मध्यनगर के एक घर में भी चारी की थी। जिसके सम्बन्ध में थाना इटियाथोक में अभियोग पंजीकृत था। इन अभियुक्तों को गिरफ्तार करने वाली टीम में गिरफ्तार करने टीम में सब इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार गंगवार व रजनीश द्विवेदी मुख्य रूप से शामिल रहे।

Tags:    

Similar News