35 लाख से अधिक की नकदी व सोना सहित पुलिस ने मुख्य आरोपी को दबोचा
पुलिस ने कॉलेज में छात्रों से कलेक्ट की करोड़ों की फीस को लेकर फरार हुए आरोपी को आज दबोच लिया है;
हापुड। एसपी दीपक भूकर के निर्देशन में थाना पिलखुवा पुलिस ने कॉलेज में छात्रों से कलेक्ट की करोड़ों की फीस को लेकर फरार हुए आरोपी को आज दबोच लिया है। पुलिस ने लाखों रूपये सहित सोना, मोबाइल और लैपटॉप बरामद किया है।
हापुड पुलिस द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की गिरफ्तारी के लिये चलाये जा रहे अभियान के तहत थाना पिलखुवा पुलिस द्वारा थाने के मुकदमा अपराध संख्या 83/22 धारा 381, 120बी, 411, 419, 420, 467, 468, 471 आईपीएसी में वांछित मुख्य आरोपी को डाबर तिराहे से आनन्द विहार जाने वाली सड़क पर मैट्रो पिलर नम्बर 199 के निकट सर्विस रोड गाजियाबाद से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपी के पास से कुल 35,27,700 रूपये, एक चेन पीली धातु जिसका वजन करीब 8.33 ग्राम व चार अंगूठी पीली धातु जिनका वजन करीब 18 ग्राम, एक लेनोवा लैपटॉप, तीन एन्ड्रायड फोन, एक आधार कार्ड बरामद किया है। गिरफ्तार किये गये आरोपी का नाम मनोज कुमार यादव पुत्र महेश चन्द यादव निवासी सोहराब गेट नगला कस्तला थाना कोतवाली जनपद कासगंज है। गिरफ्तार किया गया आरोपी रामा मेडिकल कॉलेज में अकाउंटेंट के पद पर कार्यरत था, जो कॉलेज में छात्रों से कलेक्ट की गई फीस से करीब 1.80 करोड रूपये लेकर फरर हो गया था। उपरोक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बंध में थाना पिलखुवा पुलिस द्वारा वैधानिकी कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक शुभम चौधरी, कांस्टेबल मुकेश, परिक्षित राणा, विनोद, उदय, महिला कांस्टेबल सोनिया शामिल रही।