पुलिस ने आरोपी को दबोचकर किया लूट की वारदात का खुलासा

थाना सिंघावली अहीर पुलिस द्वारा लूट की घटना के प्रयास का सफल अनावरण करते हुए एक शातिर लुटेरे को अरेस्ट किया है

Update: 2022-02-12 13:15 GMT

बागपत। पुलिस अधीक्षक नीरज जादौन की अगुवाई में थाना सिंघावली अहीर पुलिस द्वारा लूट की घटना के प्रयास का सफल अनावरण करते हुए एक शातिर लुटेरे को अरेस्ट किया है। पुलिस ने आरोपी के कब्जे से मोबाइल फोन व घटना में इस्तेमाल किया गया हथियार बरामद किया है।

गौरतलब है कि 12 फरवरी 2022 को थाना सिंघावली अहीर पर गुलफाम पुत्र हनिफ निवासी ग्राम बिलोचपुरा थाना सिंघावली अहीर ने सूचना दी कि दिनांक 11 फरवरी 2022 को जब वह ड्यूटी के लिये दिल्ली जा रहा था। इसी दौरान गांव बसौद के रास्ते पर एक बदमाश हाथ में तलवार लिये उनका डरा धमका कर लूटने का प्रयास किया। इसका विरोध करने पर उसके लड़के विकार के हाथ में तलवार लगने से वह घायल हो गया। मौका पाकर बदमाश वहां से फरार हो गया। इस सम्बंध में प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना सिंघावली अहीर पर मुकदमा अपराध संख्या 46/22 धारा 394/511/324 आईपीसी पंजीकृत किया गया। थाना सिंघावली अहीर पुलिस द्वारा लूट की घटना के प्रयास का सफल अनावरण करते हुए एक शातिर लुटेरे को गिरफ्तार किया गया है, जिसके कब्जे में प्रयुक्त एक तलवार व दो मोबाइल बरामद किये हैं। गिरफ्तार किये गये आरोपी का नाम फरोज पुत्र खैर मौहम्मद निवासी ग्राम बसौद थाना सिंघावली अहीर जनपद बागपत बताया है। उपरोक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बंध में थाना सिंघावली अहीर पर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में उपनिरीक्षक महेन्द्र सिंह चौहान, सुनील कुमार, हैड कांस्टेबल हरिओम सिंह, कांस्टेबल टिंकू, आकाश कुमार, विपिन यादव शामिल रहे।

Tags:    

Similar News