मुठभेड़ में पुलिस ने गिरफ्तार किए 5 शातिर- लाखों की नगदी व माल बरामद
किसानों के सिंचाई के काम को पल भर में ठप कर देने वाले पांच शातिर चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है
सहारनपुर। जंगल में स्थित किसानों की ट्यूबवेल के भीतर चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए किसानों के सिंचाई के काम को पल भर में ठप कर देने वाले पांच शातिर चोरों को पुलिस ने गिरफ्तार कर एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। पुलिस के हत्थे चढ़े बदमाशों के कब्जे से एक लाख 80 हजार रूपये की नगदी, 300 मीटर तार, कटर, प्लास, हथौड़ा आदि माल के साथ एक मैक्स पिकअप गाड़ी एवं अवैध असलहा व कारतूस बरामद किए गए हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आकाश तोमर के निर्देश पर अपराधों के खात्मे के लिए अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के अंतर्गत जनपद के थाना फतेहपुर एवं क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने बुड्ढाखेड़ा पुंडीर हिन्डन नदी पुल के पास से 05 शातिर तार चोरों राशिद पुत्र महबूब निवासी ग्राम पीकी थाना को0देहात, सहारनपुर, रोहित उर्फ रकी पुत्र सीताराम निवासी ग्राम पीकी थाना को0देहात, सहारनपुर, मौ0 शाहबाज उर्फ चांद पुत्र यासीन निवासी ग्राम पीकी थाना को0देहात, सहारनपुर, गुलशेर पुत्र रिजवान निवासी मौ0 बाजदारान थाना कु0शेर, सहारनपुर, दिलशाद पुत्र गफूर निवासी ग्राम पानसर थाना बेहट, सहारनपुर को पुलिस द्वारा मुठभेड़ के बाद चोरी के 300 मीटर तार, 02 तार कटर, 01 प्लास, 01 हथौडा, 01 पाना, 18 इन्सुलेटर, 01 लाख 80 हजार रुपये नगद, 01 मैक्स पिकअप गाड़ी नं0 यूपी एटी-0123, 01 अवैध तमंचा 315 बोर, 01 जिन्दा कारतूस व 01 खोखा कारतूस, 01 अवैध तमंचा 12 बोर, 02 जिन्दा कारतूस व 01 नाजायज चाकू सहित गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त की गई है।
पूछताछ करने पर गिरफ्तार अभियुक्तो द्वारा बताया गया कि बरामद हुआ तार उन्होंने 8 एवं 9 मई की रात्रि में ग्राम दतौली मुगल के जंगल से चोरी किया था। इसमें कुछ तार हमने पहले बेच दिया था तथा आज बचे हुये तार को कबाड़ियों को बेचने के लिये छुटमलपुर हाईवे कट के पास बाग में ट्यूबवेल पर जा रहे थे तथा पहले भी हमने थाना कुतुबशेर क्षेत्र में वर्ष-2021 में सबदलपुर से कुम्हारहेड़ा मार्ग व जंगल ग्राम सबदलपुर से माह दिसम्बर में भी चोरी की घटना को अंजाम दिया था। इसके अतिरिक्त भी हमले अन्य थाना क्षेत्रों में चोरी की घटनाओं को अंजाम दिया हैं। थानाध्यक्ष ने बताया है कि गिरफ्तार अभियुक्त शातिर किस्म के चोर हैं। जिनके आपराधिक इतिहास की जानकारी जुटाई जा रही हैं। गिरफ्तारी एवं बरामदगी के सम्बन्ध में थाना फतेहपुर पर मु0अ0सं0 127/22 धारा 307 भादवि, मु0अ0सं0 128/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट, मु0अ0सं0 129/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट व मु0अ0सं0 130/22 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत कर अभियुक्तों को मा0 न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा हैं।
शातिर चोरों को गिरफ्तार करने वाली टीम में सतेन्द्र नागर, थानाध्यक्ष फतेहपुर, उ0नि0 जयबीर सिंह प्रभारी स्वाट टीम, उ0नि0 अजब सिंह, प्रभारी सर्विलान्स सेल, उ0नि0 आरिफ अली, थाना फतेहपुर, उ0नि0 अमित नागर, थाना फतेहपुर, उ0नि0 करण नागर, थाना फतेहपुर, है0का0 संजीव कुमार, स्वाट टीम, सहारनपुर।
है0का0 अंकुर, स्वाट टीम, है0का0 विपिन राणा, थाना फतेहपुर, का0 मोहित कुमार, सर्विलान्स सेल, का0 विनित हुड्डा, सर्विलान्स सेल, का0 गौरव राठी, स्वाट टीम, का0 विनित पंवार, स्वाट टीम, का0 सुशान्त कपिल, थाना फतेहपुर, का0 अजय कुमार, थाना फतेहपुर, का0 शान मोहम्मद, थाना फतेहपुर, का0 1 गौरव कुमार, थाना फतेहपुर, शामिल रहे।