अवैध खनन के 3 आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़े

पुलिस ने आरोपियों के पास से अवैध असलहा बरामद किया है। पुलिस ने थाने पर उनके खिलाफ लिखा-पढ़ी करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है।

Update: 2021-01-24 16:03 GMT

गौतमबुद्धनगर। पुलिस कमिश्नर आलोक कुमार के नेतृत्व में थाना नाॅलेज पार्क पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने आरोपियों के पास से अवैध असलहा बरामद किया है। पुलिस ने थाने पर उनके खिलाफ लिखा-पढ़ी करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है।

मिली जानकारी के अनुसार थाना नाॅलेज पार्क के प्रभारी वरूण पंवार ने ग्राम मोमनाथल के पास कंकरीट प्लांट के पीछे हिंडन नदी के पास से अवैध खनन कार्य में लिप्त तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके पास से 1 पिस्टल 32 बोर देशी 3 जिंदा कारतूस, 1 ट्रेक्टर महिन्द्रा 575 डीएल रंग लाल मय ट्राली रेत भरा हुआ, 1 स्विफ्ट कार न0 रंग सफेद नम्बर यूपी 16 ए यू 7133, 2 फावडे बरामद किये। आरोपियों ने पुलिस को पूछताछ में अपना नाम अन्नू पुत्र बलेश्वर निवासी ग्राम मोमनाथल थाना नालेज पार्क गौतमबुद्धनगर, अजय पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी ग्राम सफीपुर थाना नालेज पार्क गौतमबुद्धनगर, मनीष पुत्र महेन्द्र सिंह निवासी ग्राम सफीपुर थाना नालेज पार्क गौतमबुद्धनगर बताया है। पुलिस ने तमाम आरोपियों के विरूद्ध कार्रवाई करते हुए उन्हें जेल भेज दिया है।



 



 



Tags:    

Similar News