चोरी की वारदात का खुलासा कर पुलिस ने 4 आरोपियों को दबोचा

SP अपर्णा गौतम के नेतृत्व में पुलिस व स्वाट टीम ने चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए 4 आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है।

Update: 2021-01-10 13:06 GMT

औरेया। एसपी अपर्णा गौतम के नेतृत्व में थाना अयाना पुलिस व स्वाट टीम ने चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए 4 आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है। पुलिस ने थाने पर उनके खिलाफ कार्यवाही करते हुए जेल भेज दिया है। 

थाना अयाना पुलिस टीम व स्वाट टीम औरैया ने संयुक्त रुप से कार्यवाही करते हुए दिनांक 29 व 30 दिसम्बर 2020 की रात्रि थाना अयाना क्षेत्र के ग्राम बरबटपुर महेवा में स्थित शिव मन्दिर से नन्दी भगवान की मूर्ति चोरी की वारदात का खुलासा करते हुए चार शातिर आरोपियों को दबोच लिया। पुलिस ने उनके पास से आरोपियों की निशानदेही में नंदी बाबा की मूर्ति बरामद की है। पुलिस ने आरोपियों का नाम विक्रम कुशवाहा पुत्र हाकिम सिंह निवासी ग्राम पीपरी थाना कैलिया जिला जालौन, ब्रजमोहन कुशवाहा उर्फ दाउ पुत्र रामदयाल निवासी ग्राम बावई थाना पूंछ जिला झांसी, खेमचन्द्र पुत्र मुन्नीलाल कुशवाहा निवासी मोहल्ला पटेलनगर सब्जी मण्डी के पास कोंच थाना कोच जिला जालौन, प्रताप कुशवाहा पुत्र रमेशचन्द्र कुशवाहा निवासी मोहल्ला आराजीलेन बडी माता मन्दिर कोंच थाना कोंच जनपद जालौन बताया है।

बता दें कि बीती दिनांक 30 दिसम्बर 2020 को सूचनाकर्ता शोबरन सिंह पुत्र रामसेवक निवासी ग्राम बरबटपुर महेवा थाना अयाना जनपद औरैया ने थाना अयाना में लिखित सूचना दी कि दिनांक- 29 व 30 दिसम्बर की रात्रि में बरबटपुर महेवा पर स्थित शिव मंदिर से नन्दी भगवान लाल संगमरमर की मूर्ति किसी अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ली गई है, जिस सूचना पर थाना अयाना पर अज्ञात में मुकदमा दर्ज कर लिय गया था। वारदात का खुलासे के लिये एसपी अपर्णा गौतम ने टीम गठित की थी। पुलिस ने जिसका ख्ुालासा करते हुए 4 शातिर आरोपियों को दबोच लिया है और तममा आरोपियों को जेल की ओर रवाना कर दिया है।


आरोपियों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना अयाना के प्रभारी निरीक्षक आलोक दुबे, प्रभारी स्वाट टीम के प्रभारी निरिक्षक सतीशचन्द्र, हैड कांस्टेबल प्रताप नारायण, कांस्टेबल जगदीश, दिनेश, अशोक, विनोद, ओमकार शामिल रहे।

Tags:    

Similar News