फिर हुई पुलिस की फजीहत- एनकाउंटर में जख्मी लुटेरा अस्पताल से भागा

पुलिस द्वारा जवाबी कार्यवाही करते हुए जब फायरिंग की गई तो बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया।

Update: 2024-05-31 12:00 GMT

मथुरा। एक्सप्रेस वे पर जगदीशपुर अंडरपास के समीप हुए एंकाउंटर में गोली मारकर अरेस्ट किया गया लुटेरा पुलिस की बुरी तरह से फजीहत कराते हुए अस्पताल से फरार हो गया है। एनकाउंटर में गोली लगने की वजह से जख्मी हुए लुटेरे को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से वह पुलिस को चकमा देते हुए फरार हो गया है।

शुक्रवार को मथुरा जनपद के थाना महावन क्षेत्र से होकर गुजर रहे यमुना एक्सप्रेस वे पर स्थित जगदीशपुर अंडरपास के पास पुलिस की उस समय बदमाशों के साथ मुठभेड़ हो गई, जब सामने से आ रहे बाइक सवार ने चेकिंग के लिए रोके जाने पर वहां पर चेकिंग अभियान चला रही थाना शेरगढ़ पुलिस, थाना महावन तथा एसओजी की टीम पर गोली चला दी। पुलिस पर फायरिंग करते हुए बाईक पर मौके से भाग रहे बदमाश पर पुलिस द्वारा जवाबी कार्यवाही करते हुए जब फायरिंग की गई तो बदमाश पैर में गोली लगने से घायल हो गया। 

बाइक समेत जमीन पर गिरे बदमाश को पुलिस ने दौड़ धूप करते हुए दबोच लिया। बदमाश के कब्जे से पुलिस ने तमंचा और तीन कारतूस के अलावा लूटे गए एक जोड़ी कुंडल, एक जोड़ी पायल, नाक की नथ तथा चोरी की बाइक बरामद की।

पुलिस ने एनकाउंटर में गोली लगने से घायल हुए बदमाश को डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल मैं ले जाकर इलाज के लिए भर्ती करा दिया। इसी दौरान बदमाश जिला अस्पताल से पुलिस को चकमा देकर भाग निकला। बदमाश के अस्पताल से भागते ही पुलिस में हड़कंप मच गया। तमाम संभावित स्थानों पर पीछा करते हुए पुलिसकर्मियों द्वारा उसकी खोजबीन की गई, लेकिन समाचार लिखे जाने तक अस्पताल से फरार हुए बदमाश का पता नहीं चल सका है।

Tags:    

Similar News