पुलिस फिर बनी पब्लिक का सहारा-एक घंटे में बिछड़े बालक को मिलाया

क्षेत्र के मोहल्ला मिमलाना रोड निवासी इस्लाम पुत्र मोबिन का 4 वर्षीय बालक फहाद रास्ता भटकने के बाद कहीं चला गया था

Update: 2021-10-17 07:20 GMT

मुजफ्फरनगर। काम के बोझ तले दबी पुलिस कानून, शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के अलावा पब्लिक के लिए बिछुड़ो को मिलाने का काम भी पूरी शिद्दत के साथ करते हुए लोगों की प्रशंसा बटोर रही है। शाम के समय गायब हुए बच्चे को सूचना मिलने के महज 1 घंटे के भीतर खोजबीन करते हुए पुलिस ने उसे परिजनों के सुपुर्द कर दिया। महज 4 साल के बालक को 1 घंटे के भीतर अपनी गोदी में देख परिवार के लोग फूले नहीं समाए, जिसके चलते बालक के परिवार के लोगों के साथ मोहल्ला वासियों ने भी बिछड़े बालक को परिजनों से मिलाने वाली पुलिस को दिल से ढेरों दुआओं से नवाजा है।

दरअसल शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला मिमलाना रोड निवासी इस्लाम पुत्र मोबिन का 4 वर्षीय बालक फहाद रास्ता भटकने के बाद कहीं चला गया था। बच्चे के गुम होने की जानकारी जब परिवार के लोगों को लगी तो उन्होंने बालक को तमाम संभावित स्थानों पर तलाश किया। मगर कहीं से भी बच्चे के संबंध में कोई सूचना या सुराग हाथ नहीं लगा। बच्चे को ढूंढने में विफल रहे परिजनों ने देरी किए बगैर शहर कोतवाली पुलिस को सूचना दी। मामले की जानकारी मिलते ही रामलीला टीला चौकी प्रभारी उप निरीक्षक ब्रह्मजीत सिंह अपनी टीम के साथ खोए बालक को तलाशने के लिए सड़क पर निकले और तकरीबन 1 घंटे की भागदौड़ के बाद बालक को बरामद कर लिया। पुलिस खोजबीन किए गए बालक को लेकर पुलिस चौकी में आई और परिवार के लोगों को बुलाकर बालक उनके सुपुर्द कर दिया। खोए बालक को अपनी गोदी में आया हुआ देखकर परिवार के लोग फूले नहीं समाए और उन्होंने रामलीला टीला चौकी प्रभारी और उनकी टीम की भूरी-भूरी प्रशंसा करते हुए उन्हें ढेर सारी दुआओं से नवाजा।





Tags:    

Similar News