घुमन्तु गिरोह पर पुलिस का एक्शन- मुठभेड़ में घायल कर दबोचे दो सदस्य
पुलिस व SOG टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए घुमन्तु गिरोह के दो सदस्यों को मुठभेड़ में लंगड़ा कर दबोच लिया
मुज़फ्फरनगर। एसएसपी विनीत जायसवाल के निर्देशन में थाना कोतवाली नगर पुलिस व एस0ओ0जी0 टीम ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए घुमन्तु गिरोह के दो सदस्यों को मुठभेड़ में लंगड़ा कर दबोच लिया है। पुलिस ने आरोपियों को उपचार के लिये हॉस्पिटल में एडमिट कराया है।
मालूम हो कि जनपद में अपराधियों के धर पकड़ हेतु एसएसपी विनीत जायसवाल के निर्देशन में चलाए जा रहे अभियान के अन्तर्गत मुखबिर की सूचना पर कोई संगीन वारदात करने की फिराक में घूम रहे घुमन्तु गिरोह के साथ गय्यूर का ऑफिस किदवईनगर पुलिस चौकी के पीछे हुई पुलिस मुठभेड में थाना कोतवाली नगर पुलिस व एस0ओ0जी0 टीम द्वारा आत्मरक्षार्थ की गई जवाबी फायरिंग में पंजाब व हरियाणा प्रदेश में हुई हत्या सहित डकैती की संगीन वारदातों में पिछले लगभग 03 वर्षों से वांछित चल रहे 02 कुख्यात बदमाशों को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है। आत्मरक्षार्थ पुलिस पार्टी द्वारा की गई जवाबी फायरिंग में घायल हुए आरोपियों का नाम काका उर्फ गोलू उर्फ शहजान व तालिब उर्फ फैजान उर्फ आसिम है, जिन्हें हिरासत पुलिस में लेकर उपचार हेतु जिला अस्पताल, मुजफ्फरनगर भर्ती कराया गया है। अभियुक्तगण के कब्जे से 01 हीरो होण्डा स्पलैण्डर मोटरसाईकिल बिना नम्बर, 02 तमंचे मय 05 जिन्दा व 03 खोखा कारतूस .315 बोर बरामद हुए हैं।
प्रारंभिक पूछताछ में गिरफ्तारशुदा अभियुक्तगण द्वारा डकैती की उपरोक्त संगीन वारदातों की घटनाओं में स्वयं को सम्मिलित होना बताया है, तथा अपने कुछ अन्य नये साथियों के नाम भी बतायें हैं जिनके बारे में जानकारी की जा रही है। अभियुक्तगण घुमन्तु गिरोह के अन्तर्राज्यीय अपराधी हैं, जोकि झुग्गी झोंपडी डालकर कस्बों के आसपास आकर ठहरते हैं, तथा वारदात करने के उपरान्त दूर-दराज दूसरे राज्यों में जाकर अपने डेरे लगा लेते हैं व पकडे जाने पर अपना नाम व पता बदलकर बताते हैं।