पुलिस का एक्शन जारी- सैंकड़ों वाहन चालाकों के विरूद्ध की कार्रवाई
जनपद की यातायात पुलिस द्वारा वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया और अभियान चलाते हुए
शामली। जनपद की यातायात पुलिस द्वारा वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया और अभियान चलाते हुए 128 वाहन चालकों के विरूद्ध चालान की कार्रवाई की गई।
गौरतलब है कि यातायात निदेशालय लखनऊ के आदेश के क्रम में दिनाँक 5 जनवरी 2023 से 04 फरवरी 2023 तक मनाए जाने वाले 'सड़क सुरक्षा माह' के कार्यक्रम में आज पुलिस अधीक्षक अभिषेक शामली के आदेशानुसार प्रभारी यातायात संजय राणा और उनकी टीम द्वारा विजय चौक तथा अजंता चौक एवं शहर क्षेत्र में वाहन चालकों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया तथा स्कूली छात्रों के लापरवाही पूर्वक वाहन चलाने वालों के विरुद्ध कार्रवाई की गई। इसके अलावा पुलिस लाइन शामली स्थित सभागार कक्ष में दिव्यांगजनों के साथ गोष्टी कर यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया। यातायात पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध शहर के विभिन्न स्थानों पर चेकिंग अभियान चलाया गया। इस अभियान में बिना हेलमेट 93, बिना सीट बेल्ट 10, तीन सवारी 11, मोबाइल प्रयोग 1, नो पार्किंग 6, बिना डी एल 3, ध्वनि प्रदूषण/प्रेशर हॉर्न 2, रॉन्ग साइड वालों के दो चालान किये गये।