गैंगस्टर नशा तस्कर पर पुलिस का एक्शन- दो करोड़ की संपत्ति जब्त

जब्त की गई संपत्ति में नशा तस्कर का एक बेशकीमती प्लॉट, एक प्लाट पर अधूरा बना मकान और दो मंजिला मकान भी शामिल है।

Update: 2023-02-24 05:28 GMT

मथुरा। नशा कारोबारी गैंगस्टर के खिलाफ पुलिस द्वारा की गई बड़ी कार्रवाई के अंतर्गत उसकी दो करोड रुपए की संपत्ति को ज़ब्त कर लिया गया है, जब्त की गई संपत्ति में नशा तस्कर का एक बेशकीमती प्लॉट, एक प्लाट पर अधूरा बना मकान और दो मंजिला मकान भी शामिल है।

शुक्रवार को शहर कोतवाली पुलिस द्वारा कृष्णा नगर क्षेत्र के नवनीत नगर में रहने वाले नशा कारोबारी गैंगस्टर जावेद के खिलाफ बड़ी कार्यवाही की गई है।

कई सालों से नशे का कारोबार कर रहे जावेद के इस गैर कानूनी और अनैतिक काम में उसकी पत्नी और बेटा सद्दाम भी साथ दे रहे थे। 17 बार पुलिस के हाथों पकड़े जा चुके गैंगस्टर के खिलाफ विभिन्न थानों में 17 आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं। जबकि बेटे सद्दाम के खिलाफ भी शहर कोतवाली में तीन मुकदमे दर्ज हैं।

शुक्रवार को नशा कारोबारी की संपत्ति को जब्त करने के लिए पुलिस की टीम सीओ सिटी अभिषेक तिवारी की अगुवाई में नवनीत नगर पहुंची और मुनादी कराते हुए उसकी संपत्ति जब्त किए जाने की सूचना प्रसारित करवाई। इसके बाद नशा कारोबारी के 4500000 रुपए के मकान पर कार्यवाही करते हुए पुलिस द्वारा उसके ऊपर जब्तीकरण का अपना बोर्ड लगाया गया है। इसके अलावा गैंगस्टर के एक बेशकीमती प्लाट और प्लाट पर अधूरे बने मकान को भी पुलिस द्वारा डुगडुगी बजवा कर जब्त कर लिया गया है।

Tags:    

Similar News