पंचायत चुनाव में बांटी जानी थी जहरीली शराब- छापे में हुआ खुलासा
पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर छापामार कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से शराब बनाने का भंडाफोड़ किया है।
बागपत। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर छापामार कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से शराब बनाने का भंडाफोड़ किया है। उक्त शराब को पंचायत चुनाव के दौरान गांव-गांव बांटा जाना था। पुलिस ने मौके से दो आरोपियों को अरेस्ट कर लिया है, जबकि उनका एक साथी फरार हो गया। पुलिस पकड़े गये आरोपियों से गहनता से पूछताछ कर रही है।
एसपी अभिषेक सिंह के निर्देशन में शराब तस्करों, अपराधियों के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में आज बागपत जनपद की थाना बिनौली पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली। पुलिस ने चेकिंग के दौरान मुखबिर की सूचना पर ग्राम धनौरा सिल्वरनगर में छापामार कार्रवाई की। पुलिस ने यहां से दो शराब तस्करों को अरेस्ट कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 108 पेटी देशी शराब (90 पेटी अवैध रूप से तैयार की हुई बिना रेपर अपमिश्रित शराब व 18 पेटी देशी शराब हरियाणा मार्का), 15 लीटर अपमिश्रित शराब व तीन किलोग्राम यूरिया बरामद की। पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम महेन्द्र बैरागी पुत्र रामनिवास निवासी धनौरा सिलवरनगर थाना बिनौली जनपद बागपत, बाबूराम पुत्र हरिकिशन सैनी निवासी धनौरा बताये। इस दौरान आरोपियों का एक साथी जैनू पुत्र प्रेम सिंह मौके से फरार हो गया, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। पूछताछ के दौरान पता चला कि आरोपी हरियाणा से शराब लाकर उसमें यूरिया से मिलावट करके शराब तैयार कर रहे थे। उक्त शराब को त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में गांव-गांव बेचा जाना था। आरोपियों के विरूद्ध पूर्व में भी कई मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस उनसे गहनता से पूछताछ की जा रही है।