जहर का सौदागर एल्विश पर मनी लॉन्ड्रिंग की तलवार- FIR दर्ज
5 दिन जेल में रहने के बाद एल्विश यादव को जमानत मिली थी।
लखनऊ। सांपों के जहर को इधर-उधर करने के मामले को लेकर सुर्खियों में आए यूटयूबर एल्विश यादव के ऊपर अब मनी लॉन्ड्रिंग की तलवार लटक गई है। प्रवर्तन निदेशालय की ओर से सांपों के जहर के सौदागर एल्विश यादव के खिलाफ राजधानी में मुकदमा दर्ज किया गया है।
मनी लांड्रिंग के मामलों को लेकर कार्यवाही करने वाली प्रवर्तन निदेशालय की ओर से यूटयूबर एल्विश यादव के खिलाफ मनी लांड्रिंग के मामले को लेकर मुकदमा दर्ज किया गया है।
सांपों के जहर से जुड़े मामले में बड़ी रकम के लेनदेन के साथ प्रवर्तन निदेशालय को एल्विश यादव के पास कई लग्जरी गाड़ियों का काफिला होने की जानकारी मिली है। इसी के चलते सांपों के जहर के सौदागर एल्विश यादव के खिलाफ नोएडा में दर्ज मुकदमे को आधार बनाते हुए मनी लांड्रिंग का मामला दर्ज किया गया है।
जानकारी मिल रही है कि मनी लांड्रिंग के मामले को लेकर एल्विश यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने वाली प्रवर्तन निदेशालय जल्द ही यूटयूबर को समन भेज कर उससे पूछताछ कर सकती है।
उल्लेखनीय है बिग बॉस ओटीटी-2 विनर एल्विश यादव को नोएडा पुलिस द्वारा इसी साल की 17 मार्च को सांपों के जहर से जुड़े मामले को लेकर अरेस्ट किया गया था। 5 दिन जेल में रहने के बाद एल्विश यादव को जमानत मिली थी।