विवाद में पेट्रोल पंपकर्मी ने साथी के पिछवाड़े में डाला पाइप- भर दी हवा

कर्मचारी की जब हालत बिगड़ी तो आरोपी उसे गंभीर हालत में छोड़कर वहां से भाग गया।

Update: 2023-02-27 06:24 GMT

गाजियाबाद। पेट्रोल पंप पर हुए विवाद के बाद गुस्साए कर्मचारी ने अपने साथी के पिछवाड़े में एयर पाइप घुसा दिया और फिर उसके ऊपर बैठ गया। कर्मचारी की जब हालत बिगड़ी तो आरोपी उसे गंभीर हालत में छोड़कर वहां से भाग गया। जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे परिजन पेट्रोल पंप कर्मी को उठाकर दिल्ली ले गए और उसे जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस घटना के संबंध में मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी कर दी है।

दरअसल महानगर के सिहानी गेट थाना क्षेत्र के राकेश मार्ग गली नंबर दो में रहने वाला 19 वर्षीय युवक पेट्रोल पंप पर कार धोने का काम करता है। इसी पेट्रोल पंप पर पिलखुआ थाना क्षेत्र के गांव खेड़ा के रहने वाले मोहित के साथ उसका किसी बात को लेकर विवाद हो गया।

इसी बात से गुस्साए मोहित ने युवक को दबोचकर जमीन पर गिरा दिया और उसके प्राइवेट पास पार्ट में एयर पाइप डालकर उसके पेट में हवा भर दी। जिससे उसका पेट बुरी तरह से फूल गया। मोहित ने जब युवक की हालत गंभीर देखी तो वह मौके से फरार हो गया।

कर्मचारियों ने जब परिजनों को मामले की जानकारी दी तो वह तुरंत पेट्रोल पंप पर पहुंचे और युवक को उठाकर मोदीनगर स्थित एक निजी अस्पताल में ले गए। जहां से उसे मेरठ रेफर कर दिया गया। मेरठ के डॉक्टरों ने जब उसकी हालत नाजुक देखी तो उन्होंने उसे राजधानी दिल्ली के लिए रेफर कर दिया। परिजनों द्वारा राजधानी दिल्ली ले जाकर जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराए गए युवक की हालत अभी तक गंभीर बनी हुई है।

Tags:    

Similar News