पहले लूटना था पेट्रोल पंप- फिर ATM बूथ- पुलिस से हुई मुठभेड़

एसएसपी अजय कुमार के दिशा-निर्देशन में पुलिस लगातार अपराधियों की धरपकड़ कर रही है।

Update: 2021-03-14 13:23 GMT

फिरोजाबाद। एसएसपी अजय कुमार के दिशा-निर्देशन में पुलिस लगातार अपराधियों की धरपकड़ कर रही है। इसी कड़ी में आज पुलिस ने अंतरजनपदीय गैंग के चार कुख्यात लुटेरों को अरेस्ट करने में सफलता प्राप्त की है। एसएसपी ने लुटेरों को अरेस्ट करने वाली टीम को 25 हजार रुपये का नकद पुरस्कार देने की घोषणा की है।

फिरोजाबाद जनपद के थाना नारखी निवासी रामप्रकाश से विगत 2 मार्च को बदमाशों ने 15 लाख रुपये की लूट की थी। इस मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपियों की तलाश शुरू कर दी थी। एसएसपी अजय कुमार ने लूटकांड का खुलासा करने के लिए थाना खैरगढ़ पुलिस के साथ ही स्वाट टीम को भी लगाया था। आज इस मामले में पुलिस को सूचना मिली कि उक्त लूट की घटना करने वाले आरोपी खैरगढ़ की तरफ आ रहे हैं। मामले की जानकारी पर पुलिस मौके पर पहुंच गई। पुलिस ने बाईक सवार चार युवकों को जब रुकने का इशारा किया, तो उन्होंने पुलिस पर फायरिंग कर दी। जवाबी फायरिंग करते हुए पुलिस ने एसजीएफ तिराहे पर मुठभेड़ के दौरान चार आरोपियों को अरेस्ट कर लिया। पुलिस ने आरोपियों के पास से लूटी गई रकम में से 90 हजार रुपये की धनराशि, एक जला हुआ मोबाईल व दो बाईकें बरामद की हैं।

इसके अलावा पुलिस ने 4 तमंचे व भारी मात्रा में कारतूस भी बरामद किये हैं। पूछताछ में आरोपियों ने अपने नाम मुकेश नट पुत्र छोटेलाल निवासी खैरगढ़, शिवा पंडित पुत्र रजनीकांत शर्मा, अंकित यादव पुत्र विनेश, जगमोहन पुत्र अजब सिंह बताये। एसएसपी अजय कुमार ने बताया कि पकड़े गये चारों बदमाश कुख्यात लुटेरे हैं। अगले तीन चार दिनों में उनकी योजना हाथरस के पेट्रोल पंप को लूटने की थी। इसके बाद उनकी योजना अलीगढ़ में स्थित एक एटीएम बूथ को लूटने की थी। लेकिन इससे पहले ही वे पुलिस के हत्थे चढ़़ गये। एसएसपी ने आरोपियों को अरेस्ट करने वाली टीम को 25 हजार रुपये का इनाम देने की घोषणा की है।




 




 


Tags:    

Similar News