4 मंजिला इमारत का हिस्सा गिरा-मचा हड़कंप-40 लोगों को बचाया-बचाव कार्य जारी
4 मंजिला इमारत के तीसरे फ्लोर की छत भरभराकर नीचे आ गिरी। जिससे मौके पर चीख-पुकार मच गई।
मुंबई। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के फोर्ट एरिया में 4 मंजिला इमारत के तीसरे फ्लोर की छत भरभराकर नीचे आ गिरी। जिससे मौके पर चीख-पुकार मच गई। आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंचकर मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पाते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों का अमला राहत टीम को साथ लेकर मौके पर पहुंचा और इमारत में फंसे लोगों को बाहर निकलवाना शुरू किया। फिलहाल मौके पर राहत कार्य जारी हैं। अभी तक 3 दर्जन से भी अधिक लोगों को भीतर से निकालकर बाहर लाया जा चुका है।
शुक्रवार की सवेरे देश की आर्थिक राजधानी मुंबई के दक्षिण मुंबई इलाके के फोर्ट एरिया में एक चार मंजिला इमारत की तीसरे माले की छत भरभराकर नीचे आ गिरी। दिन निकलते ही हुई 4 मंजिला इमारत के एक हिस्से के गिरने की घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। इमारत में फंसे लोग सहायता के लिए चीख पुकार मचाने लगे। आसपास के लोगों ने मौके पर पहुंचकर हालातों की जानकारी ली और पुलिस को घटना से अवगत कराया। सूचना पाते ही पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी फायर ब्रिगेड की टीम के साथ अन्य राहत कर्मियों को साथ लेकर मौके पर पहुंचे और तत्काल यह राहत कार्य शुरू कराया।
फायर कर्मियों ने कड़ी मशक्कत करते हुए इमारत में फंसे 40 लोगों को किसी तरह बाहर निकाला। अभी किसी के भी गंभीर रूप से घायल होने की सूचना नहीं मिली है। फिलहाल फायर ब्रिगेड की ओर से मौके पर राहत और बचाव कार्य चलाए जा रहे हैं। पुलिस का कहना है कि इमारत की तीसरी मंजिल में मरम्मत का काम चल रहा था। जिस समय यह हादसा हुआ उस वक्त इमारत में बहुत से लोग थे। फायर ऑफिसर ने कहा है कि फिलहाल तीसरी मंजिल की छत गिरने से पैदा हुए मलबे को हटाया जा रहा है। पुलिस को मौके पर जमा हुए लोगों को नियंत्रित करने के लिए भारी मशक्कत करनी पड़ रही है।