एक्सिस बैंक में परमजीत ने की थी 40 लाख की लूट- पुलिस ने किया अरेस्ट
मुजफ्फरनगर की एसओजी भी 40 लाख रुपए की लूट के मामले के खुलसे में लगी हुई थी।;
शामली। तमंचे के बल पर दिन दहाड़े एक्सिस बैंक से 40 लाख रुपए की नकदी लूटकर फरार हुए बदमाश को पुलिस ने दौड़ धूप करते हुए गिरफ्तार कर लिया है। बदमाश की अरेस्टिंग के संबंध में विस्तृत जानकारी अब डीआईजी द्वारा प्रेस वार्ता आयोजित कर दी जाएगी।
रविवार को शामली जनपद की कोतवाली क्षेत्र के धीमानपुरा स्थित एक्सिस बैंक में 1 अक्टूबर को दिन दहाड़े तमंचे की नोंक पर 40 लाख रुपए की लूट करके फरार हुए बदमाश को पुलिस द्वारा गिरफ्तार कर लिया गया है।
दिन दहाड़े अंजाम दी गई लूट की इस वारदात के खुलासे के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा 8 टीमों का गठन किया गया था। इसके अलावा एसटीएफ एवं सहारनपुर तथा मुजफ्फरनगर की एसओजी भी 40 लाख रुपए की लूट के मामले के खुलसे में लगी हुई थी।
रविवार को शहर कोतवाली पुलिस ने लूट की इस वारदात के मामले में सफलता प्राप्त करते हुए 40 लाख रुपए की लूट करने वाले बदमाश को गांव लिलोन में दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया है।
गिरफ्तार किए गए बदमाश की पहचान परमजीत के रूप में की गई है जिसके कब्जे से 30 लाख रुपए की नगदी पुलिस द्वारा बरामद कर ली गई है। लूट की इस वारदात के खुलासे की विस्तृत जानकारी अब डीआईजी सहारनपुर रेंज द्वारा अपराह्न 3:00 बजे प्रेस वार्ता कर दी जाएगी।