परमबीर सिंह पहुंचे SC- उठाई CBI जांच की मांग
आईपीएस ऑफिसर परमबीर सिंह ने अब सुप्रीम कोर्ट पहुंचकर दरवाजा खटखटाया है।
मुंबई। पुलिस कमिश्नर के पद से हटाए जाने के बाद लेटर बम फोड़कर महाराष्ट्र की राजनीति में भूचाल ला देने वाले आईपीएस ऑफिसर परमबीर सिंह ने अब सुप्रीम कोर्ट पहुंचकर दरवाजा खटखटाया है। अपना ट्रांसफर होमगार्ड डिपार्टमेंट में किए जाने को लेकर परमबीर सिंह ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है। मीडिया में आ रही रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि परमबीर सिंह ने सुप्रीम कोर्ट के सम्मुख दायर की गई याचिका में यह भी कहा है कि उन्होंने जो भी आरोप लगाए हैं उसकी सीबीआई से जांच करवाई जाए।
गौरतलब है कि मुंबई के पुलिस कमिश्नर के पद से होमगार्ड डिपार्टमेंट में स्थानांतरण कर देने के बाद आईपीएस परमबीर सिंह ने सीएम उद्धव ठाकरे को चिट्ठी लिखकर महाराष्ट्र की राजनीति में सियासी घमासान मचा दिया है। सीएम को भेजें पत्र में उन्होंने राज्य के गृहमंत्री अनिल देशमुख पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा है कि देशमुख ने सचिन वाझे से प्रत्येक माह 100 करोड रुपए की वसूली करने के लिए कहा था।
मीडिया में आ रही रिपोर्टों में बताया गया है कि परमबीर सिंह ने अपील की है कि महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख के घर में लगे सीसीटीवी कैमरों की जांच होनी चाहिए। जिससे कि इस मामले में सारा सच निकलकर सबके सामने आ सके। गौरतलब है कि आईपीएस परमवीर सिंह को हाल ही में मुंबई पुलिस कमिश्नर के पद से हटा दिया गया था और उन्हें डीजी होमगार्ड के पद पर भेजा गया था। इसी के बाद परमबीर सिंह ने सीएम को एक चिट्ठी भेजी थी। जिसमें उन्होंने आरोप लगाया था कि महाराज के गृहमंत्री अनिल देशमुख ने सचिन वाझे को घर बुलाकर उनसे हर माह मुंबई के रेस्तरां, होटल आदि से 100 करोड रुपए की वसूली करने को कहा था। गौरतलब है कि सचिन वाझे इस समय मनसुख हीरेन मौत मामले के मुख्य आरोपी हैं। जिनकी टाटा स्कार्पियों कार उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर के बाहर खडी मिली थी।