पंचायत चुनाव- दो तस्कर गिरफ्तार-15 पेटी बरामद-कार भी जब्त

पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चेकिंग अभियान चलाते हुए स्विफ्ट कार से राजस्थान मार्का 15 पेटी शराब बरामद की है।

Update: 2021-04-02 11:03 GMT

हाथरस। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में अवैध शराब का इस्तेमाल रोकने को चौकन्ना हुई पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर चेकिंग अभियान चलाते हुए स्विफ्ट कार से राजस्थान मार्का 15 पेटी शराब बरामद की है। पुलिस ने कार को अपने कब्जे में लेते हुए दोनों तस्करों को लिखा पढी करने के बाद जेल भेज दिया है। 


पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के आदेशों पर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में अवैध शराब का निर्माण, तस्करी और उसका चुनाव में प्रयोग रोकने को मुरसान पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत प्रभारी निरीक्षक शिवकुमार शर्मा, उप निरीक्षक रामनरेश ह धीरेंद्र कुमार तथा कांस्टेबल मुनेंद्र भाटी व विकास कुमार की टीम के साथ मुखबिर की सूचना पर चेकिंग अभियान चलाते हुए सामने से आ रही स्विफ्ट कार को चेकिंग के लिए रुकने का इशारा किया। किंतु उसमें सवार लोगों ने पुलिस को चकमा देकर भागने का प्रयास किया। पुलिस ने घेराबंदी करते हुए कार को रुकवा लिया और उसके भीतर बैठे राजस्थान के जिला भरतपुर के थाना भुसावर क्षेत्र के गांव पथैना निवासी मुकेश पुत्र तेज सिंह तथा थाना भुसावर के गांव भोजीपुरा निवासी धरम वीर पुत्र रामदयाल को दबोच लिया। पुलिस ने जब कार की तलाशी ली तो उसके अंदर से राजस्थान निर्मित 15 पेटी शराब बरामद हुई। पुलिस दोनों को गिरफ्तार करके थाने लाई और संबंधित धाराओं में लिखा पढी करते हुए दोनों को जेल भेज दिया है। पुलिस ने शराब की तस्करी में इस्तेमाल की जा रही स्वीफट कार को भी जब्त कर अपने कब्जे में ले लिया है।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश में चल रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के चलते मोटा मुनाफा कमाने के लिये अवैध शराब के तस्कर सक्रिय हो गए हैं। उधर पुलिस भी पंचायत चुनाव में शराब का इस्तेमाल रोकने को पूरी तरह से कटिबद्ध होकर सजगता बरतते हुए तस्करों को गिरफ्तार कर जेल की सलाखों के पीछे पहुंचा रही है। जनपद पुलिस की इस कार्रवाई से शराब तस्करों में हड़कंप मचा हुआ है।




 


Tags:    

Similar News