पंचायत चुनाव- मंगाए एक कुंतल रसगुल्ले-शुरू किए बांटने-साला गिरफ्तार
1 कुंतल रसगुल्लों को पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हुए अपने कब्जे में ले लिया है।
अमरोहा। प्रदेश में शुरू हुई त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की प्रक्रिया में जिला पंचायत, क्षेत्र पंचायत और ग्राम प्रधान पद के उम्मीदवारों द्वारा मतदाताओं को रिझाकर जीत हासिल करने के लिए तरह-तरह के हथकंडे अपनाए जा रहे हैं। अमरोहा जनपद के गांव रुखालू में प्रधान पद के दावेदार द्वारा बांटे जा रहे लगभग 1 कुंतल रसगुल्लों को पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हुए अपने कब्जे में ले लिया है। इस दौरान प्रधान पद का दावेदार तो फरार हो गया। लेकिन उसका साला पुलिस के हत्थे चढ़ गया। इस संबंध में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया ह।
दरअसल अमरोहा कोतवाली पुलिस को मुखबीर के जरिए जानकारी हाथ लगी कि थाना क्षेत्र के रुखालू ग्राम पंचायत से प्रधान पद का चुनाव लड़ रहा चंद्रसेन पुत्र नत्थू उर्फ नथुआ वोटरों को प्रभावित कर अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए गांव में रसगुल्लों का वितरण कर रहा है। जानकारी मिलते ही पुलिस गांव में पहुंच गई। इस दौरान पुलिस को मौके से एक-एक किलोग्राम रसगुल्लों के 100 पैकेट बरामद हुए।
पुलिस की छापामार कार्रवाई की भनक प्रधान पद के उम्मीदवार चंद्रसेन को लग गई, जिसके चलते वह मौके से फरार हो गया। इस दौरान उसका साला सोहनवीर पुत्र वंशी निवासी ग्राम पौरारा थाना रहरा पुलिस के हत्थे चढ़ गया। मौके से जब्त किये गये रसगुल्ला को लेकर पुलिस कोतवाली में आई। कोतवाल संजय तोमर ने बताया कि प्रधान पद के दावेदार चंद्रसेन पुत्र नत्थू और उसके साले सोहनवीर के खिलाफ संबंधित धाराओं में एनसीआर पंजीकृत कर ली गई है। इस संबंध में आचार संहिता उल्लंघन का मामला भी दर्ज किया गया है। पकडे गये आरोपी को न्यायालय के सम्मुख पेश किया गया है। पुलिस की इस कार्रवाई से गांव में काफी देर तक हड़कंप मचा रहा।