पान गुटखा खाने वाले रहे सावधान- यहां वहां थूकने पर अब होगा..
नगर निगम अफसरों ने उन्हें फूल माला पहनाई और मिस्टर पीकू का खिताब देते हुए उनका चालान भी किया।;
लखनऊ। पान और गुटखा आदि मुंह में दबाकर उसकी पीक की इधर-उधर पिचकारी मारने वालों की खबर लेते हुए नगर निगम अफसरों ने उन्हें फूल माला पहनाई और मिस्टर पीकू का खिताब देते हुए उनका चालान भी किया।
शुक्रवार को नगर निगम की टीम की ओर से राजधानी में व्यापक पैमाने पर चलाए गए अभियान से पान और गुटखा आदि मुंह में दबाकर उसकी पीक की इधर-उधर पिचकारी मारने वालों में बुरी तरह से हड़कंप मच गया।
नगर निगम के अफसरों ने सड़कों एवं गलियों में घूम कर ऐसे लोगों की तलाश की जो मुंह में पान और गुटखा दबाकर अच्छे भले रंगे-पुते निजी मकान अथवा सार्वजनिक स्थान को अपने मुंह से रंगदार पिचकारी मारकर उसे बदरंग कर देने में सिद्धहस्त हो चुके हैं। ऐसे लोगों को नगर निगम के अफसरों ने सार्वजनिक रूप से माला पहनाई और उन्हें मिस्टर पीकू के किताब से सम्मानित करते हुए उनके खिलाफ चालानी कार्यवाही भी की।
नगर निगम के अफसरों ने कहा कि पान और गुटखा आदि खाकर उसकी पीक इधर-उधर थूकने से जहां साफ-सफाई की व्यवस्था प्रभावित होती है, वही गंदगी होने से बीमारियां फैलने का खतरा भी बना रहता है। पान और गुटखा खाकर उसकी पीक इधर-उधर मारने का यह सिलसिला ऐसे हालातों में चल रहा है जब इसके खिलाफ जुर्माने का प्रावधान भी किया गया है। लेकिन लोग अपनी आदत से बाज नहीं आ रहे हैं।