एसडीएम के छापे में ओयो होटल निकला अय्याशी का अड्डा- ऐसी आपत्तिजनक..
एसडीएम की ओर से की गई इस बडी कार्यवाही के बाद इलाके में खुले ओयो होटल को बंद कर संचालक भूमिगत हो गये है।
मुजफ्फरनगर। दिल्ली-देहरादून राजमार्ग-58 पर जंगल में बने कमरे पर बोर्ड टांगकर चलाया जा रहा ओयो होटल एसडीएम के छापे में पूरी तरह से अय्याशी का अड्डा निकला। प्रेमी जोड़ों के आपत्तिजनक स्थिति में मिलने पर होटल का नाम दिए गए कमरे को पुलिस द्वारा सील कर दिया गया है। एसडीएम की ओर से की गई इस बडी कार्यवाही के बाद इलाके में खुले ओयो होटल को बंद कर संचालक भूमिगत हो गये है।
सोमवार को उप जिलाधिकारी खतौली सुबोध कुमार की ओर से मंसूरपुर थाना क्षेत्र में की गई एक बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत ओयो होटल को सील कर दिया गया है। दिल्ली- देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग-58 के किनारे पर जंगल में बने कमरे को ओयो होटल का नाम देते हुए बनाए गए अय्याशी के अड्डे पर जब एसडीएम सुबोध कुमार द्वारा अपने लाव लश्कर के साथ छापा मारा गया तो वहां पर कई प्रेमी जोड़े ऐसी आपत्तिजनक स्थिति में मिले जिन्हें देखकर एसडीएम और उनके साथ आया अमला भी बुरी तरह से शरमा गया। ओयो होटल में आने वाले प्रेमी जोडो को एसी और नान एसी सुविधाए उपलब्ध कराने वाले संचालक को एसडीएम ने खरी खोटी सुनाते हुए ओयो होटल रूपी कमरे को पुलिस द्वारा सील करा दिया है।
एसडीएम द्वारा सील किया गया यह ओयो होटल ऐसे स्थान पर बोर्ड टांगकर संचालित किया जा रहा था जहां पीछे की तरफ शुगर मिल से निकलने वाला गंदा नाला बहता है और इस ओयो होटल के इर्द-गिर्द भी थोड़ी सी हवा चलने पर धूल के गुब्बार चारों तरफ उड़ते दिखाई देते हैं। लेकिन सुरक्षित स्थान मिलने की वजह से प्रेमी जोड़े उक्त ओयो होटल में जंगल में मंगल करने के लिए पहुंचते थे। हालाकि आज एसडीएम द्वारा सील इस ओयो होटल से पुलिस थाना भी ज्यादा दूर नहीं है लेकिन शायद स्थानीय पुलिस की जंगल में बोर्ड टांगकर चलाए जा रहे ओयो होटल तक नजर नही पहुंच पाई थी।