लालच में दी गयी ऑक्सीजन भी नहीं बचा पाई जान- पुलिस ने किया अरेस्ट

कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से देश में हाहाकार मचा हुआ है। जिधर देखों उधर जनता परेशान नजर आ रही है

Update: 2021-05-06 15:06 GMT

शामली। कोरोना संक्रमण की दूसरी लहर से देश में हाहाकार मचा हुआ है। जिधर देखों उधर जनता परेशान नजर आ रही है। जनता की सुरक्षा के लिए सरकार ने लाॅकडाउन लगाया है। इसी बीच लोगों के व्यापार में गिरावट आई है। इस दौर में भी लोग चांदी की चम्मच के लालच में वस्तुओं व ऑक्सीजन को अधिक पैसों में दे रहे हैं। आज ऐसा ही एक मामला सामने आया है। जनपद शामली में कोरोना से संक्रमित मरीज को एडमिट कराया गया। मरीज को ऑक्सीजन की जरूरत पड़ी तो हाॅस्पिटल कर्मी ने मरीज के परिजनों से 10 हजार रूपये लेकर ऑक्सीजन दी। मरीज की पत्नी ने थाना आदर्शमंड़ी को इस संबंध में प्रार्थना पत्र दिया। पुलिस ने इस हाॅस्पिटल कर्मी पर तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे अरेस्ट कर जेल भेज दिया है।

गौरतलब है कि दिनांक 5 मई 2021 को कोरोना संक्रमित सत्यवान को कोविड़ एल-2 हाॅस्पिटल में उपचार के लिये परिजनों ने एडमिट कराया। जहां ऑक्सीजन के लिये हाॅस्पिटल कर्मी संजय कुमार द्वारा अवैध तरीके से 10 हजार रूपये लिये गये। मरीज सत्यवान की कुछ देर बाद मौत हो गई। इस संबंध में मृतक की पत्नी ममतेश निवासी हरड़ फतेहपुर ने हाॅस्पिटल में कार्यवाही के लिये प्रार्थना पत्र दिया, जिसे थाना आदर्शमंड़ी को आवश्यक कार्यवाही के लिये सीएमएस जिला अस्पताल द्वारा अग्रेषित किया। तहरीर प्राप्त होने पर थाना आदर्शमंड़ी पुलिस द्वारा सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर संबन्धित स्वास्थ्यकर्मी संजय कुमार को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए जेल भेज दिया है।

देश के सभी नागरिकों को चाहिए कि कोरोना संक्रमण से बचाव करें और शासन द्वारा जारी की गई गाइडलाइन का पालन करें। कोई भी व्यक्ति किसी व्यक्ति की मजबूरी का फायदा न उठाकर उसे सही मूल्य पर सामान दें।

Tags:    

Similar News