पूर्व प्रधान की चाकू से गोदकर हत्या मामले में चौकी इंचार्ज सस्पेंड
एसएसपी की ओर से की गई इस कार्रवाई के बाद काम के प्रति हीलाहवाली बरतने वाले पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया है
मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने फुगाना थाना क्षेत्र के फतेहपुर खेड़ी गांव के तीन बार प्रधान रह चुके कालूराम उर्फ कल्लू कश्यप की हत्या के मामले में चौकी इंचार्ज को सस्पेंड कर दिया है। एसएसपी की ओर से की गई इस कार्रवाई के बाद काम के प्रति हीलाहवाली बरतने वाले पुलिस कर्मियों में हड़कंप मच गया है।
उल्लेखनीय है कि फुगाना थाना क्षेत्र के फतेहपुर खेड़ी गांव के 3 मर्तबा प्रधान रह चुके 65 वर्षीय कालूराम उर्फ कल्लू कश्यप की बुढाना में चाकू से गोदकर बीते दिन हत्या कर दी गई थी। पूर्व ग्राम प्रधान का लहूलुहान हुआ शव परासौली चौकी के पास शिव मंदिर में पड़ा हुआ मिला था। पूर्व प्रधान की हत्या की वारदात से गुस्साए ग्रामीणों ने हंगामा करते हुए पुलिस को शव नहीं उठाने दिया था। इतना ही नहीं घटना के बाद ग्रामीणों ने बुढ़ाना-कांधला मार्ग को जाम करते हुए इस मामले में लापरवाही बरतने वाले पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की मांग की थी।
रविवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की ओर से की गई बड़ी कार्यवाही के तहत चौकी इंचार्ज को इस मामले में निलंबित कर दिया गया है।