भूमि अधिग्रहण का विरोध- एसडीएम से झड़प- किसान हिरासत में लिए

एक्सप्रेस वे निर्माण के लिए अधिग्रहित की गई भूमि पर कब्जा लेने के विरोध के चलते पुलिस और किसानों के बीच टकराव हो गया है।

Update: 2023-02-08 07:07 GMT

अंबाला। शामली- अंबाला एक्सप्रेस वे निर्माण के लिए अधिग्रहित की गई भूमि पर कब्जा लेने के विरोध के चलते पुलिस और किसानों के बीच टकराव हो गया है। महिला एसडीएम के साथ किसानों की जमकर बहस हुई और बोले कि हमें मारने आए हो। धक्का-मुक्की किए जाने के बाद पुलिस ने कई किसानों को हिरासत में ले लिया है।

बुधवार को महिला एसडीएम पुलिस फोर्स को साथ लेकर अंबाला- शामली एक्सप्रेसवे निर्माण के लिए शासन द्वारा अधिग्रहित की गई भूमि पर कब्जा लेने के लिए पहुंची थी। इस दौरान भारतीय किसान यूनियन चढूनी की अगुवाई में किसान भूमि पर कब्जे के विरोध में सामने आ गए। किसानों और पुलिस के बीच इस दौरान जमकर धक्का-मुक्की हुई।


महिला एसडीएम ने विरोध कर रहे किसानों को समझाने की कोशिश की तो किसान उनके साथ बहस करने लगे। एसडीएम ने इस दौरान झड़प की वीडियो बनाने से जब लोगों को रोक दिया तो माहौल बिगड़ते देख पुलिस ने विरोध कर रहे कई किसानों को हिरासत में ले लिया है। किसानों द्वारा आरोप लगाया गया है कि उन्हें अधिग्रहित की गई भूमि का अभी तक उचित मुआवजा नहीं दिया गया है और पुलिस व प्रशासन किसानों की जमीन पर कब्जा लेने के लिए पहुंच गया है। उल्लेखनीय है कि भारत माला प्रोजेक्ट के अंतर्गत बनाए जा रहे अंबाला-शामली एक्सप्रेस वे के निर्माण पर 36 63.80 करोड़ रुपए खर्च होने हैं। यह एक्सप्रेसवे छह लेन का बनाया जाएगा। अंबाला चंडीगढ़ हाईवे से लेकर शामली तक बनने वाले इस एक्सप्रेस की लंबाई 110 किलोमीटर निर्धारित की गई है।

Tags:    

Similar News