UP में ऑपरेशन खत्म जारी- लॉकर लूटने वाले दो बदमाश ढेर

दोनों बदमाशों को पुलिस ने घेरा तो वह पुलिस पर गोली चलाते हुए मौके से भागने लगे।;

Update: 2024-12-24 04:55 GMT

लखनऊ। लखीमपुर में तीन आतंकियों का खत्मा करने वाली उत्तर प्रदेश पुलिस ने बदमाशों को ठिकाने के लिए ऑपरेशन खत्मा को जारी रखते हुए एनकाउंटर में 4 घंटे के भीतर लाॅकर लूटने वाले दो बदमाशों को मार गिराया है। एक बदमाश लखनऊ तो दूसरा गाजीपुर में पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में ढेर हुआ है।

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के इंडियन ओवरसीज बैंक की शाखा के 42 लाॅकर काटकर सनसनी फैलाने वाले दो बदमाशों को पुलिस ने एनकाउंटर में ढेर कर मार गिराया है। लखनऊ में हुए एनकाउंटर में कार से जा रहा बदमाश सोबिंद कुमार मारा गया है तो गाजीपुर में सन्नी दयाल पुलिस के साथ हुई मुठभेड़ में ढेर हुआ है जो बाइक पर सवार होकर अपने साथी के साथ जा रहा था।

दोनों बदमाशों को पुलिस ने घेरा तो वह पुलिस पर गोली चलाते हुए मौके से भागने लगे। पुलिस द्वारा की गई जवाबी कार्यवाही में दोनों बदमाश दो दो गोली लगने से मौके पर ही ढेर हो गए हैं।

बिहार के रहने वाले दोनों बदमाशों की मौत अस्पताल में ट्रीटमेंट के दौरान हुई है। सन्नी का साथी मौके से फरार होने में कामयाब रहा है।Full View

Tags:    

Similar News