खुला फर्जीवाडा - ऑनलाइन सट्टा लगवाने वाले 2 अभियुक्त गिरफ्तार

क्रिक हीरोज ऑनलाइन ऐप से फर्जी टी-20 लीग मैच पर सट्टा लगवाने गिरोह का पर्दाफाश करते हुए उसके सदस्यों को गिरफ्तार किया

Update: 2022-07-12 14:48 GMT

हापुड। जनपद की थाना हापुड़ देहात पुलिस और सर्विलांस पर सैल पुलिस की टीम ने संयुक्त कार्यवाही के दौरान क्रिक हीरोज ऑनलाइन ऐप के माध्यम से फर्जी टी-20 लीग मैच पर सट्टा लगवाने गिरोह का पर्दाफाश करते हुए उसके दो सदस्यों को गिरफ्तार किया है।

मंगलवार को पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने जिला मुख्यालय पर हुई प्रेसवार्ता में बताया है कि थाना हापुड़ देहात एवं जनपद सर्विलांस सेल की संयुक्त टीम ने क्रिक हीरोज ऑनलाइन ऐप के माध्यम से फर्जी टी-20 लीग मैच पर सट्टा लगवाने गिरोह वाले गिरोह का पर्दाफाश करते हुए 2 सदस्यों को गिरफ्तार किया है। जिनके कब्जे से 15150 रूपये की नगदी। श्रीलंका की करेंसी, आधा दर्जन मोबाइल फोन, एक कसीनो सिल्वर कार्ड, दो डेबिट कार्ड तथा भारी मात्रा में सट्टा लगाने से संबंधित उपकरण बरामद हुए हैं।


पुलिस अधीक्षक ने बताया है कि गिरफ्तार किए गए दोनों बदमाश क्रिक हीरोज ऐप पर रणजी एवं राज्य स्तर के खिलाड़ियों के नाम अपलोड करके लोकल खिलाड़ियों द्वारा मैच खिलाकर ऑनलाइन सट्टा लगवा देते थे। गिरफ्तार किए गए आरोपियों द्वारा अपने यूट्यूब ऑनलाइन चैनल बिग बैश टी-20 पंजाब के माध्यम से लाइव मैच की स्क्रीनिंग की जाती थी।

Tags:    

Similar News