खुला फर्जीवाडा-पुरानी बसों को नई बनाकर बेचने वाले टप्पेबाज गिरफ्तार

SSP डा. पी. चनप्पा के निर्देश पर चलायें जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने तीन ऐसे टप्पेबाजों को गिरफ्तार किया है।

Update: 2021-03-08 12:36 GMT

सहारनपुर। एसएसपी डा. पी. चनप्पा के निर्देश पर चलायें जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने तीन ऐसे टप्पेबाजों को गिरफ्तार किया है जो पुरानी या चोरी की बसों के चेसिस, इंजन और नंबर प्लेट बदलकर उनके माॅडल वर्ष में तब्दीली कर उन्हें भारी दामो पर बेचकर बडा मुनाफा कमाते थे। पुलिस ने टप्पेबाजों के कब्जे से नंबर बदलकर ऊंचा माॅडल बनाई गई आधा दर्जन बसें व फर्जीवाडे के काम आने वाले अन्य उपकरण बरामद किये है।  


वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक डॉक्टर एस चन्नप्पा के आदेशों अनुसार जनपद में अपराध नियंत्रण व अपराधियों की धरपकड़ को चलाए जा रहें अभियान के तहत एसपी सिटी राजेश कुमार के कुशल निर्देशन में थाना कुतुबशेर प्रभारी विनोद कुमार ने पुलिस टीम के साथ मुखबिर खास की सूचना पर वाहनों पर धोखाधड़ी करते हुए उनके इंजन नम्बर व चैसिस नम्बर सहित नम्बर प्लेट बदलकर वाहनों को ऊंचा माॅडल बनाकर मोटे दामों में बेचने वाले गिरोह को पकड़कर बड़ा खुलासा किया है।

सोमवार को एसपी सिटी राजेश कुमार ने पुलिस लाइन के सभागार में प्रेसवार्ता कर उक्त गुडवर्क का अनावरण किया है। उन्होंने बताया कि प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार ने अपनी टीम के साथ गिरोह के 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है, जो वाहनों में फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर उन वाहनों को बेचकर मोटी रकम वसूलते थे, पुलिस ने इनके कब्जे से 6 बसें फर्जी नम्बर प्लेट लगी, एक ग्लेंडर मशीन सहित काफी संख्या में उपकरण बरामद किए है, एसपी सिटी ने बताया कि फर्जीवाडा कर वाहन को ऊंचा माॅडल बनाकर मोटा मुनाफा कमाने वाले आरोपी अफजाल अहमद पुत्र जरी अहमद निवासी पिलखनतला सहारनपुर, राजेश पुत्र ओमप्रकाश निवासी जनकपुरी सहारनपुर, अब्दुल कय्यूम पुत्र बशीर अहमद निवासी दाऊद सराय ढोली खाल कुतुबशेर सहारनपुर को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा करने वाली टीम को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक की ओर से 10 हजार रूपये का ईनाम देने की भी घोषणा की गयी है।

Tags:    

Similar News