मात्र ढाई बीघा जमीन- भाई निकला कातिल- 3 दिन में पहुंचा कारागार
बताया जा रहा है कि केवल ढाई बीघा जमीन के लिये सतेन्द्र की हत्या उसके भाई शोकिन्द्र ने कर दी थी।
शामली। एसपी सुकीर्ति माधन ने सतेन्द्र की हत्या के खुलासे के लिये थाना कोतवाली शामली के अलावा अन्य टीम लगाई, जिससे की घटना का जल्द से जल्द खुलासा हो सके। आईपीएस सुकीर्ति माधव की जब से जनपद शामली में तैनाती हुई है, तब से लगाातर कम समय में वारदात का खुलासा होकर अपराधी कारागार पहुंच रहे है। आज भी उनकी पुलिस ने तीन दिन के अंदर सतेन्द्र की हत्या खुलासा कर हत्यारोपी को जेल भेज दिया है। बताया जा रहा है कि केवल ढाई बीघा जमीन के लिये सतेन्द्र की हत्या उसके भाई शोकिन्द्र ने कर दी थी।
थाना कोतवाली शामली पुलिस ने सतेन्द्र की हत्या के संबंध में एकत्रित साक्ष्य एवं सर्विलांस से महत्वपूर्ण जानकारी मिली। पुलिस ने इस आधार पर मृतक के भाई शौकेन्द्र को वारदात के 3 दिन के अंदर गिरफ्तार कर सतेन्द्र की हत्या का खुलासा कर दिया। हत्यारोपी से पूछताछ करने पर पुलिस को ज्ञात हुआ कि कि मृतक सतेन्द्र अविवाहित था, जिसके हिस्से में ढ़ाई बीधें जमीन थी। पिछले काफी समय से मुजफ्फरनगर में चाचा के लड़के के पास रह रहा था। उसे शक था की कहीं वह अपने हिस्से की जमीन उसके नाम न कर दे। दिनांक 28 मार्च 2021 को घटना के एक दिन पूर्व ही सतेन्द्र होली के मद्देनजर ग्राम लोटा था। उसने इसी दौरान प्लान किया कि वह अपने भाई की हत्या कर देगा, जिससे मृतक के हिस्से की जमीन उसे मिल जाये। घटना वाले दिन दोनों भाईयों में दोपहर एक होटल पर शराब पी और वापस घर आ गये। जहां से उसने सतेन्द्र को खेत में पानी लगाने के लिये ट्यूबैल पर भेज दिया और कुछ समय पश्चात खुद भी वहां पहुंच गया। जहां दोनों में एक बार पुनः शराब पी और शराब के नशे में उसने ईंट से अपने भाई के सिर में प्रहार किये और गला दबा कर हत्या कर दी। पुलिस ने हत्यारोपी की निशानदेही से हत्या में प्रयुक्त खूनालूदा ईंट व ईंट का टूकडा व खूनालूदा आरोपी के कपडे बरामद किये हैं। हत्यारोपी का नाम शोकिन्द्र उर्फ काला पुत्र हरीराम निवासी ग्राम लाँक थाना कोतवाली जनपद शामली है।
गौरतलब है कि दिनांक 28 मार्च 2021 को समय लगभग रात 10 बजे थाना कोतवाली शामली पुलिस को सूचना मिली कि ग्राम लांक के जंगल में ट्यूबवैल पर एक व्यक्ति का शव पड़ा है। सूचना पर तत्काल क्षेत्राधिकारी नगर प्रदीप कुमार व थानाध्यक्ष कोतवाली शामली सतपाल सिंह पुलिस बल के घटना स्थल पर पहुँचे और घटना के संबंध में जानकारी कर मृतक की पहचान कराई गई, तो मृतक की पहचान सतेन्द्र उर्फ मिट्ठन पुत्र हरीराम निवासी ग्राम लांक मौघा पट्टी थाना कोतवाली शामली उम्र करीब 50 वर्ष के रुप में हुई है। मृतक 5 वर्षों से टीटू निवासी ग्राम सोरम जनपद मुजफ्फरनगर के पास रहता था। वह दिनांक 27 मार्च 2021 को ही होली पर ग्राम लांक आया था। मृतक दिन में करीब 3-4 बजे फसल में पानी लगाने की कहकर गया था परन्तु घर वापस नहीं लौटा। मृतक के सिर पर चोटे के निशान मौजूद थे। मौके से मृतक के शव का पंचनामा की कार्यवाही कर पोस्टमार्टम के लिये मोर्चरी भेजा गया। घटनास्थल से थाना पुलिस द्वारा महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्रित किये गये। घटना की गम्भीरता के दृष्टिगत पुलिस अधीक्षक सुकीर्ति माधव व अपर पुलिस अधीक्षक ओपी सिंह द्वारा घटनास्थल पर पहुँचकर मौका मुआयना कर क्षेत्राधिकारी नगर प्रदीप कुमार तथा थानाध्यक्ष कोतवाली शामली सतपाल सिंह को घटना के शीघ्र अनावरण के लिये आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। वारदात के खुलासे के लिये कोतवाली पुलिस के अतिरिक्त एसओजी तथा सर्विलास टीम को भी लगाया गया। मृतक के भाई शौकेन्द्र की तहरीर पर थाना कोतवाली शामली पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया। पुलिस ने हत्यारोपी को गिरफ्तार कर आरोपी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उसे जेल भेज दिया है।
हत्यारोपी को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना कोतवाली शामली प्रभारी सतपाल सिंह, उपनिरीक्षक सत्यनारायण दहिया, हैड कांस्टेबल दिनेश कुमार, कांस्टेबल विकास कुमा शामिल रहे।