थाने में हिरासत में एक व्यक्ति की मौत - थानेदार निलंबित

थाने में पुलिस हिरासत में हुई एक व्यक्ति की मौत के मामले में थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है

Update: 2021-07-28 09:49 GMT

संतकबीरनगर। उत्तर प्रदेश में संतकबीरनगर जिले के बखिरा थाने में पुलिस हिरासत में हुई एक व्यक्ति की मौत के मामले में थाना प्रभारी को निलंबित कर दिया गया है।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार बखिरा क्षेत्र के ग्राम शिवबखरी निवासी बहरैची का पुत्र अशोक अपनी प्रेमिका को भगाकर ले गया था। इस मामले में पुलिस उसके पिता बहरैची तथा उसकी पत्नी दुर्गावती को रविवार को उठाकर थाने ले गई थी। पुलिस ने पूछताछ के बाद दुर्गावती को छोड़ दिया लेकिन बहरैची को लॉकअप में बंद कर तीन दिन तक उसकी पिटाई की। हालत गम्भीर होने पर पुलिस उसे जिला अस्पताल लेकर गई,जहां डाक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। उन्होंने बताया कि बहरैची को अस्पताल लेकर गय पुलिसकर्मी शव को वहीं छोड़कर भाग गए।

उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी होने पर जिलाधिकारी दिव्या मित्तल व पुलिस अधीक्षक डा. कौस्तुभ ने अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी और मृतक के परिजनों से पूछताछ की। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने थाना प्रभारी निरीक्षक बखिरा को निलंबित कर दिया गया है। पीड़ित परिजनों का कहना है कि जब उन्होंने पुलिस से मौत का कारण पूछा तो उन्होंने सीढ़ी से उतरते समय चोट लगने की बात बताई। इसके पहले पुलिस ने परिजनों से कहा कि बहरैची का जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है जाकर देख लो। परिजन जब अस्पताल पहुंचे तो उनकी मौत हो चुकी थी।

पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ ने कहा कि जांच में दोषी पाए जाने पर आरोपी पुलिसकर्मी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इस बीच अस्पताल पर पहुंचे ।

घटना की सूचना पर पुलिस उपमहानिरीक्षक अनिल कुमार राय ने मृतक की पत्नी से मुलाकात कर मामले की जांच कराने का आश्वासन दिया। इसके बाद श्री राय बखिरा थाने पहुंचे। जहां उन्होंने घटना स्थल का जायजा लिया।

वार्ता

Tags:    

Similar News