एक दिन की थानेदार ने कमान संभालकर निपटाए कई मामलें

आगरा कमांडर बबलू कुमार ने अंतर्राष्ट्रीय बाल दिवस पर एक नई पहल शुरू करते हुए दसवीं की छात्रा ईशिका बंसल को एक दिन का थानेदार बनाया।

Update: 2020-11-20 09:26 GMT

आगरा। अंतर्राष्ट्रीय बाल दिवस के मौके पर बनाई गई एक दिन की थानेदार ने आज सवेरे विधिवत थाना हरी पर्वत की कमान संभालकर विभिन्न घटनाओं की जानकारी प्राप्त करते हुए कई मामलों का निपटारा कर अधीनस्थ अधिकारियों व कर्मचारियों को कानून व्यवस्था को सुधारने को आवश्यक दिशा- निर्देश जारी किये। 

Full View

आगरा कमांडर बबलू कुमार ने अंतर्राष्ट्रीय बाल दिवस पर एक नई पहल शुरू करते हुए दसवीं की छात्रा ईशिका बंसल को एक दिन का थानेदार बनाया और उसे थाना हरी पर्वत की कमान संभालने का जिम्मा सौंपा प्रात लगभग 10:00 बजे प्रभारी निरीक्षक का कार्यभार संभालते हुए ईशिका बंसल ने अधीनस्थ अधिकारियों व कर्मचारियों से विभिन्न जानकारियां एकत्र करते हुए कई मामलों की छानबीन कर उनका निपटारा कराया। प्रभारी निरीक्षक ईशिका बंसल ने कानून वह यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने पर गंभीर मंत्रणा करते हुए अधीनस्थों को आवश्यक दिशा- निर्देश दिए।


उत्साही प्रभारी निरीक्षक ने थाने की व्यवस्थाओं का निरीक्षण कर कमियों के सुधार के निर्देश दिए एक दिन की थानेदार ने महिला व लड़कियों से जुड़े मामलों पर गम्भीर रूख अख्तियार कर पुलिसकर्मियों को पीड़ितों के साथ मीठा व्यवहार कर उनकी समस्याओं के निपटारे पर जोर दिया।

Tags:    

Similar News