समाधान दिवस में एसपी सिटी ने फरियादियों की समस्याएं सुनकर अफसरों को...

समाधान दिवस में पहुंचे फरियादियों ने अपनी शिकायत एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत से मुलाकात कर बताई।

Update: 2024-08-24 07:31 GMT

मुजफ्फरनगर। शासन के निर्देश पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में थाना सिखेड़ा पर आयोजित किए गए समाधान दिवस में एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने फरियादियों की समस्याएं सुनते हुए उनके शिकायती पत्र अफसरों को सौंपकर उनके त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए।

शनिवार को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के निर्देशन में थाना सिखेड़ा पर एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापति अध्यक्षता में समाधान दिवस का आयोजन किया गया। अपनी समस्याओं को लेकर समाधान दिवस में पहुंचे फरियादियों ने अपनी शिकायत एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत से मुलाकात कर बताई।


फरियादियों की समस्याओं को ध्यान पूर्वक सुन रहे एसपी सिटी ने उनके शिकायती पत्र संबंधित अफसरों को सौंप कर उनकी समस्याओं के त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के निर्देश दिए।

अफसरों को हिदायत देते हुए एसपी सिटी ने कहा कि वह मौके पर पहुंचकर शिकायत की निष्पक्षता से जांच करें और पीड़ित को न्याय दिलाते हुए समयावधि के भीतर गुणवत्तापूर्ण तरीके से शिकायतों का निस्तारण करें।

एसपी सिटी ने कहा कि थाना दिवस में आई महिला अपराध संबंधी शिकायतों की प्राथमिकता के आधार पर जांच करते हुए पीड़ित महिलाओं को न्याय दिलाया जाए। इस मौके पर प्रभारी निरीक्षक थाना सिखेड़ा राजीव शर्मा के अलावा अन्य पुलिस और पर प्रशासनिक अधिकारी तथा कर्मचारी मौजूद रहे।Full View  

Tags:    

Similar News