अब सुरक्षा के लिए और नजदीक आई पुलिस- एसएसपी ने किया चौकी का उद्घाटन

अफसरों एवं कर्मचारियों से कहा कि वह क्षेत्र में घूमकर लोगों से संवाद करें, जिससे जनपद में भयमुक्त माहौल पैदा हो सके।

Update: 2023-02-20 11:34 GMT

मुजफ्फरनगर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने पुलिस की सुरक्षा को लोगों के और अधिक नजदीक पहुंचाते हुए पुरकाजी थाना क्षेत्र में नवनिर्मित ग्राम चंदन पुलिस चौकी का विधिवत फीता काटकर उद्घाटन किया और पुलिस चौकी पर तैनात किए गए अफसरों एवं कर्मचारियों से कहा कि वह क्षेत्र में घूमकर लोगों से संवाद करें, जिससे जनपद में भयमुक्त माहौल पैदा हो सके।

सोमवार को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजीव सुमन ने अपराध एवं आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाए रखने के दृष्टिगत पुरकाजी थाना क्षेत्र में नवनिर्मित पुलिस चौकी ग्राम चंदन का उद्घाटन किया।


इस मौके पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि नवनिर्मित पुलिस चौकी ग्राम चंदन थाना पुरकाजी से दूर स्थित ग्रामीण इलाकों में निवास करने वाले लोगों को सुरक्षा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से निर्मित कराई गई है। नवनिर्मित पुलिस चौकी ग्राम चन्दन से क्षेत्र अन्तर्गत आने वाले गांवों में सुरक्षा व्यवस्था मजबूत होगी तथा आम जनमानस में पुलिस के प्रति विश्वास भी बढेगा, साथ ही किसी भी फरियादी/पीडित की समस्या पर तत्काल कार्यवाही भी की जा सकेगी। नवनिर्मित पुलिस चौकी ग्राम चन्दन से बेहतर पुलिसिंग के साथ ही उत्पन्न समस्याओं में तत्काल पुलिस की सेवा आम जनता को मिल सकेगी। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा नवनिर्मित पुलिस चौकी ग्राम चन्दन पर तैनात पुलिस कर्मियों को निर्देशित किया गया कि वह क्षेत्र में घूमकर लोगों से संवाद करें जिससे कि जनपद में भयमुक्त माहौल पैदा हो।


चौकी में सप्ताह के सातों दिन चौबीसों घंटे पुलिसकर्मी उपलब्ध रहेंगे तथा हर समय पीने के लिए शुद्ध पेयजल एवं फरियादियों/पीडितों के बैठने की व्यवस्था भी की गई है। इस दौरान अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह, पुलिस अधीक्षक नगर अर्पित विजयवर्गीय, उप जिलाधिकारी सदर परमानन्द झा, क्षेत्राधिकारी सदर यतेन्द्र सिंह नागर, प्रभारी निरीक्षक ज्ञानेश्वर बौद्ध सहित अन्य पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण उपस्थित रहे।

Tags:    

Similar News