अब रेलवे ट्रैक पर मिला अग्निशमन गैस सिलेंडर- मचा हड़कंप
जीआरपी चौकी प्रभारी का मानना है कि अग्निशमन सिलेंडर किसी ट्रेन से नीचे गिर गया है।
कानपुर देहात। उत्तर प्रदेश में अब कानपुर देहात में अंबियापुर रेलवे स्टेशन के पास ट्रेन को ट्रैक से पलटाने की साजिश करते हुए रेल पटरी पर अग्निशमन गैस सिलेंडर फेंक दिया गया है। मालगाड़ी के चालक ने स्टेशन मास्टर को जैसे ही इस मामले की जानकारी दी, वैसे ही रेल महकमें बुरी तरह से हड़कंप मच गया। मौके पर पहुंचे जीआरपी चौकी प्रभारी ने सिलेंडर को कब्जे में लेते हुए मामले की जांच शुरू कर दी है।
बुधवार को इटावा से चलकर कानपुर की तरफ जा रही मालगाड़ी जिस समय अंबियापुर स्टेशन के डाउन प्लेटफार्म के पास पहुंची तो उसी समय लोको पायलट ने रेलवे ट्रैक के बीच एक अग्निशमन सिलेंडर पड़ा हुआ देखा।
इस पर चालक ने तुरंत वाकी-टाकी के माध्यम से अंबियापुर के स्टेशन मास्टर नौशाद आलम को मामले की जानकारी दी। जानकारी मिलते ही रेल कर्मियों में बुरी तरह से अफरा तफरी मच गई।
स्टेशन मास्टर ने तत्काल मामले से वरिष्ठ अफसरों को अवगत कराने के साथ जीआरपी झिंझक को मामले की जानकारी दी। घटना की सूचना मिलते ही जीआरपी चौकी प्रभारी अर्पित तिवारी एवं आरपीएफ थाना प्रभारी रजनीश राय तथा आरपीएफ चौकी प्रभारी खजान सिंह मौके पर पहुंचे और ट्रैक पर पड़े सिलेंडर को कब्जे में लेकर मामले की जांच भी शुरू कर दी है। जीआरपी चौकी प्रभारी का मानना है कि अग्निशमन सिलेंडर किसी ट्रेन से नीचे गिर गया है।