अवैध डीजल बेचते नौ व्यक्ति गिरफ्तार
बस अड्डे के नजदीक एक ठिकाने पर छापा मारकर नौ व्यक्तियों को अवैध रूप से डीजल खरीदते-बेचते गिरफ्तार किया।
श्रीगंगानगर। राजस्थान के बीकानेर जिले में महाजन थाना क्षेत्र में राष्ट्रीय राजमार्ग 62 पर पुलिस ने कल देर रात को लालेरा बस अड्डे के नजदीक एक ठिकाने पर छापा मारकर नौ व्यक्तियों को अवैध रूप से डीजल खरीदते-बेचते गिरफ्तार किया।
लूणकरणसर डीएसपी गिरधारीलाल की अगुवाई में की गई इस छापामारी में 77 सौ लीटर अवैध डीज़ल तथा छह वाहन जब्त किए गए हैं पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपियों की पहचान नेतराम स्वामी(40) निवासी चक 12 किशनावाली ढाणी थाना जैतसर, शंकरलाल कुम्हार (32) निवासी चक 8-डीडब्ल्यूएम थाना श्रीविजयनगर, प्रकाश स्वामी (22) और मुकेश स्वामी (25) निवासी बच्छरार थाना राजियासर जिला श्रीगंगानगर, अशोकनाथ (38) निवासी वार्ड नंबर 22 नयाशहर बीकानेर, खेतपाल गोस्वामी(3) निवासी धांधूसर थाना पल्लू जिला हनुमानगढ़, गणेशनाथ (22) निवासी थोरिया बस्ती लूणकरणसर, महेंद्र स्वामी (23) निवासी नाथवाना थाना कालू और धीरज नायक (20) निवासी बींजर शवाली थाना लूणकरणसर जिला बीकानेर के रूप में हुई है।
पुलिस ने बताया कि इस बाडे में 18 बैरल में 7700 लीटर अवैध डीजल मिला। मौके पर ड़ीजल तस्करों के वाहन और डीजल खरीदने आए लोगों के वाहन भी जप्त कर लिया गए।