एनआईए का देवबंद में छापा- मदरसा स्टूडेंट को उठाने से मचा हड़कंप

इस्लामिक शिक्षा के प्रमुख केंद्र देवबंद में छापामार कार्यवाही और मदरसे में पढ़ने वाले एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया।

Update: 2022-07-31 08:45 GMT

सहारनपुर। एनआईए की टीम ने इस्लामिक शिक्षा के प्रमुख केंद्र देवबंद में छापामार कार्यवाही करते हुए मदरसे में पढ़ने वाले एक संदिग्ध युवक को हिरासत में ले लिया है। पकड़ा गया युवक मदरसे का छात्र बताया जा रहा है जो कर्नाटक का रहने वाला है। एनआईए की टीम की छापामार कार्यवाही के बाद मदरसा छात्र को पूछताछ के लिये उठाये जाने से इलाके में हड़कंप मच गया है।

रविवार को एनआईए की टीम सहारनपुर जनपद के इस्लामिक शिक्षा के प्रमुख केंद्र देवबंद में छापामार कार्यवाही करने के लिए पहुंची। बिना किसी को भनक दिये देवबंद पहुंची एनआईए की टीम ने एक मदरसे की घेराबंदी करते हुए वहां पर छापामार कार्यवाही की और फारूक नाम के एक युवक को हिरासत में ले लिया। बताया जा रहा है कि एनआईए टीम द्वारा गिरफ्तार किया गया छात्र कर्नाटक का रहने वाला है और वह देवबंद में रहकर एक मदरसे में इस्लामिक शिक्षा की पढ़ाई कर रहा था।

पकड़े गए युवक को एनआईए की टीम किसी गुप्त स्थान पर लेकर चली गई है, जहां उससे पूछताछ का सिलसिला चल रहा है। एनआईए की टीम द्वारा देवबंद पहुंचकर की गई मदरसा छात्र को हिरासत में लिए जाने की कार्यवाही की बाबत पुलिस में अपनी अनभिज्ञता जताई है।

पता चल रहा है कि एनआईए द्वारा हिरासत में लिया गया मदरसा छात्र संदिग्ध आतंकी संगठन के व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ा हुआ है। एनआईए की टीम को मदरसा छात्र के पास से आधार कार्ड एवं ड्राइविंग लाइसेंस आदि कागजात बरामद हुए हैं।

बताया जा रहा है कि हिरासत में लिया गया फारूक लगातार आतंकी संगठन आईएसआईएस के व्हाट्सएप ग्रुप पर जुड़ते हुए अपने आकाओं से दिशा-निर्देश ले रहा था।

Tags:    

Similar News