निकले थे सुवर चोरी करने- पुलिस ने चखाया अपने पीतल से मजा
मुजफ्फरनगर एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशन में शाहपुर थाना पुलिस बदमाशों पर कहर बनकर टूट रही है
शाहपुर। मुजफ्फरनगर एसएसपी अभिषेक यादव के निर्देशन में शाहपुर थाना पुलिस बदमाशों पर कहर बनकर टूट रही है। शाहपुर इंस्पेक्टर संजीव कुमार के नेतृत्व में मीरापुर चौकी इंचार्ज अजय बालियान ने बड़ी सफलता अर्जित करते हुए हरसोली चौकी इंचार्ज के साथ मिलकर दो बदमाशों को पुलिस की पीतल से घायल कर वाया अस्पताल बड़ेघर भेजने का इंतज़ाम कर दिया है। इनके साथी चार बदमाशों को भी पुलिस ने के काम्बिंग के दौरान खेतों से गिरफ्तार किया है। इस मुठभेड़ में एक पुलिसकर्मी भी घायल हुआ है।
गौरतलब है कि आज दिनांक 23 अक्टूबर 2020 को थाना शाहपुर पुलिस ने पौ फटते ही सूअर चोरी करने की तलाश घूम रहे चोरों को एक सूचना के आधार पर घेर लिया। पुलिस टीम ने उन्हें चेकिंग के लिए रोका तो बदमाशो ने पुलिस टीम पर हमला कर दिया । बचाव में पुलिस ने फायरिंग की तो दो बदमाश गोली लगने से घायल हो गए जबकि 4 ने सरेंडर कर दिया है। पुलिस मुठभेड़ के दौरान का0 875 रजनेश भी घायल हुआ है।
घायल बदमाशों के नाम अश्वनी उर्फ भोलू उर्फ मारूती पुत्र रणसिंह निवासी सदर थाना गोहाना जनपद सोनीपत हरियाणा, सचिन पुत्र रामचन्द्र निवासी ग्राम ईस्माईला थाना सापला जनपद रोहतक हरियाणा है। इसके साथ ही गिरफ्तार अभियुक्तों के नाम मंजीत पुत्र महेन्द्र निवासी दोधवा थाना गोहाना जनपद सोनीपत हरियाणा, विक्रम पुत्र सूबे सिंह निवासी दोधवा थाना गोहाना जनपद सोनीपत हरियाणा, विक्की उर्फ वीरा पुत्र रणसिंह निवासी दोधवा थाना गोहाना जनपद सोनीपत हरियाणा, मोनू पुत्र राजेश निवासी लाईनपार थाना बहादुरगढ़ जनपद झंझर हरियाणा है। पुलिस ने इनके पास से 02 तमंचा मय 04 जिन्दा व 02 खोखा कारतूस 315 बोर, 01 पिस्टल मय 02 जिन्दा व 01 खोखा कारतूस 9 MM, 01 पिस्टल मय 02 जिन्दा व 01 खोखा कारतूस 32 बोर, 01 सफेद रंग की एसेन्ट कार नं0-HR 10 AG 2358, 01 बुलेरो पिकअप नं0-DL 1 LX 5137 बरामद की है।