मंगेश के बाद ज्वेलरी शॉप डकैती का एक और आरोपी हुआ ढेर

भरत जी ज्वेलर्स के यहां पड़ी डकैती के एक और आरोपी को उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने एनकाउंटर में मारकर ढेर कर दिया है।

Update: 2024-09-23 04:29 GMT

सुल्तानपुर। सर्राफा कारोबारी भरत जी ज्वेलर्स के यहां पड़ी डकैती के एक और आरोपी को उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने एनकाउंटर में मारकर ढेर कर दिया है। सोमवार की सवेरे हुई मुठभेड़ में मारें गए बदमाश का नाम अनुज प्रताप सिंह बताया गया है जिसके ऊपर ₹100000 का इनाम था।

गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में कुछ बदमाशों ने दिनदहाड़े भरत ज्वेलर्स के यहां डकैती की घटना को अंजाम दिया था। इस डकैती की घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुआ था। इसके बाद उत्तर प्रदेश के डीजीपी प्रशांत कुमार और एडीजी कानून एवं व्यवस्था तथा एसटीएफ के मुखिया अमिताभ यश ने इस घटना के खुलासे के लिए महत्वपूर्ण टीमों को लगाया था। पुलिस ने इस घटना का खुलासा करते हुए कुछ बदमाशों को जेल भेज दिया था तथा पिछले दिनों इस डकैती में शामिल मंगेश यादव को एनकाउंटर में देर कर दिया था। मंगेश यादव पर 1 लाख रुपए का इनाम था। मंगेश यादव के एनकाउंटर के बाद सपा मुखिया अखिलेश यादव ने जाति के आधार पर एनकाउंटर करने का आरोप लगाया था लेकिन आज उन्हीं आरोपों को दरकिनार करते हुए उत्तर प्रदेश की एसटीएफ ने मंगेश यादव के साथी इस घटना में शामिल एक लाख रुपए के इनामी बदमाश अमेठी के रहने वाले अनुज प्रताप सिंह को एनकाउंटर के बाद उन्नाव में मार गिराया है। इस एनकाउंटर के बाद जाति देखकर एनकाउंटर करने के लग रहे आरोपों का भी एसटीएफ ने जवाब दे दिया है कि पुलिस किसी भी अपराधी को बख्शने के मूड में नहीं है।


सोमवार को दिन निकलते ही सुल्तानपुर के भरत जी ज्वेलर्स के यहां पड़ी डकैती में मंगेश यादव के एनकाउंटर के बाद अब एक और बदमाश को उत्तर प्रदेश एसटीएफ ने मुठभेड़ में अपनी गोली का निशाना बनाते हुए उसे ठिकाने लगा दिया है। इस मामले में अभी तक नो आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जबकि दो आरोपी ढेर हुए हैं, चार आरोपी अभी भी फरार है जिनकी तलाश में पुलिस और एसटीएफ लगी हुई है।

यह मुठभेड़ उस समय हुई जब उत्तर प्रदेश एसटीएफ एवं उन्नाव पुलिस को पता चला कि सुल्तानपुर में ज्वेलरी शॉप में हुई डकैती का ₹100000 का इनामी बदमाश अनुज कुलुहागुढा क्षेत्र में छिपा हुआ है और वह अचलगंज थाना क्षेत्र से होकर निकलने वाला है। मुखबिर के माध्यम से मिली इस महत्वपूर्ण जानकारी के बाद पुलिस और एसटीएफ में कुलुहा गुढा इलाके की घेराबंदी कर ली। बाइक पर सवार होकर आ रहे बदमाश को जैसे ही पुलिस की मौजूदगी का पता चला तो वह बाइक मोड कर भागना लगा।

पुलिस ने अनुज को सरेंडर की चेतावनी दी तो उसने जवाबी कार्यवाही में पुलिस टीम पर गोलियां चला दी, खुद का बचाव करते हुए पुलिस ने जब मुकाबला करते हुए गोली चलाई तो सिर में गोली लगने की वजह से अनुज वहीं ढेर होकर गिर पड़ा। बदमाश के बचने की आशा में जख्मी हुए अनुज को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया है।

Tags:    

Similar News