नवविवाहिता ने पंखे से लटककर की आत्महत्या

Update: 2020-12-02 07:32 GMT

बिजनौर। पांच माह पूर्व ब्याहकर आई नवविवाहिता ने गले में दुपट्टा डालकर पंखे से लटककर आत्महत्या कर ली। मामले का पता चलते ही परिजनों मेें कोहराम मच गया। घटना की जानकारी पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच पडताल करते हुए शव को पोस्टमार्टम  के लिए भेज दिया।

Full View

जनपद के थाना किरतपुर क्षेत्र के रामपुर बिशना उर्फ कसोर गांव में मंगलवार की देर शाम लगभग 22 वर्षीय नवविवाहिता दुपट्टे को पंखे से लटकाने के बाद उसे गले डालकर झूल गई। काम-धंधे में व्यस्त ससुराल वाले जब कमरेें में पहुुंचे तो विवाहिता को पंखे से लटका देख उनकी चीेंख निकल गई। शोर-शराबा सुनकर परिजनों के अलावा आसपास के लोग भी भागदौडकर कमरेेें में पहुंचे और पंखे से लटक रही विवाहिता को नीचे उतारा। लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। विवाहिता की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया। घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेते हुए कमरें की जांच पडताल की और पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।

बताया जाता है कि लगभग पांच माह पूर्व 6 जून 2020 को गांव साहनपुर निवासी फरहाना रामपुर बिशना उर्फ कसूर के तस्लीम अहमद पुत्र सलीम अहमद के साथ निकाह कर सुखद वैवाहिक जीवन के सपने संजोकर गांव में दुल्हन बनकर आई थी। पति-पत्नी का वैवाहिक जीवन भी हंसी-खुशी के साथ गुजर रहा था। देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में रहकर मेहनत मजदूरी कर कमायें पैसों को तस्लीम घर भेज देता था और समय मिलने पर घर भी आ जाता था। विवाहिता ने आत्महत्या करने जैसा हौलनाक कदम किन कारणों से परेशान होकर उठाया।

पुलिस जांच पडताल कर हत्या के कारणों पर पडे पर्दे को उठाने के प्रयासों में लगी हुई हैं।

रिपोर्ट- मौ० आरिफ़ 

Tags:    

Similar News