नेपाली नागरिक दो किलो से अधिक चरस के साथ गिरफ्तार
पकड़े गए तस्कर ने बताया कि वह भारतीय बाजार में किसी व्यक्ति को चरस देने जा रहा है।;
बहराइच। उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले की भारत-नेपाल सीमा पर एसएसबी और पुलिस ने गश्त के दौरान एक नेपाली नागरिक को 02 किलो 100 ग्राम चरस के साथ पकड़ा है। बरामद चरस को सीज कर तस्कर को जेल भेज दिया गया है। चरस की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लाखों रुपये बताई जा रही है।
भारत नेपाल सीमा पर एसएसबी 42वीं वाहिनी के कमांडेंट गंगा सिंह उदावत के निर्देश पर जवान और पुलिस टीम संयुक्त गश्त कर रही थी। रविवार रात सीमावर्ती गांव निबिया के पास एसएसबी के उप निरीक्षक भरत पाठक, सुनील कुमार और पुलिस टीम के उप निरीक्षक अश्विनी कुमार पांडेय, शिवम कुमार की अगुवाई में सभी आने जाने वालों की जांच कर रहे थे।जांच के दौरान पिलर संख्या 650/20 के पास एक नेपाली नागरिक भारतीय सीमा में प्रवेश करते दिखाई दिया। तलाशी के दौरान उसके बैग से 2 किलो ग्राम 100 ग्राम चरस बरामद हुई। जिस पर पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की।
पकड़े गए तस्कर ने बताया कि वह भारतीय बाजार में किसी व्यक्ति को चरस देने जा रहा है। पुलिस की पूछताछ में नेपाली नागरिक ने अपना नाम अशफाक कबडिया पुत्र राजू कबाडिया निवासी वार्ड नंबर 14 जिला बांके नेपालगंज बताया। आरोपी के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया। नेपाली तस्कर के विरुद्ध एनडीपीएस एक्ट में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है। एसएसबी के कमांडेंट ने बताया कि बरामद चरस की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लाखों रुपए है। बरामद चरस को सीज कर दिया गया है।
वार्ता