देश को अंतराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी देगी मुजफ्फरनगर पुलिस
SSP छोटी-छोटी समस्याओं के निपटारे के साथ उन्हें ऐसी व्यवस्था दे रहे हैं, जो पुलिसकर्मियों के बच्चों का भविष्य संवारेगी।
मुजफ्फरनगर। 2 जुलाई 2019 को एसएसपी का चार्ज संभालने वाले साल 2012 बैच के आईपीएस अफसर एसएसपी अभिषेक यादव अपराध को नियंत्रित करने के साथ पुलिसकर्मियों के अभिभावक के रूप में भी कार्य कर रहे हैं। एसएसपी अभिषेक यादव पुलिसकर्मियों की छोटी-छोटी समस्याओं के निपटारे के साथ उन्हें ऐसी व्यवस्था दे रहे हैं, जो पुलिसकर्मियों के बच्चों का भविष्य संवारेगी।
एसएसपी अभिषेक यादव पुलिस लाइन को 'स्मार्ट सिटी' के तौर पर देखते हैं। बताया गया है कि जब आईपीएस अफसर ने मुजफ्फरनगर एसएसपी की कुर्सी पर बैठकर कार्यभार संभाला था उस दौरान पुलिसकर्मी अपने रिश्तेदारों व दोस्तों को बुलाते हुए शर्मिंदगी महसूस करते थे। एसएसपी ने पुलिस लाइन की जर्जर व्यवस्था को देखते हुए उनके अभिभावक बनकर उन्हें बेस्ट सुविधाएं देने की ठानी। किताबों को पढ़ने का शौक रखने वाले आईपीएस अफसर अभिषेक यादव ने पुलिस लाइन को 'स्मार्ट सिटी' क रूप में तब्दील कर दिखाया।
एसएसपी अभिषेक यादव ने मुजफ्फरनगर पुलिस लाइन (स्मार्ट सिटी) में पुलिस कैफे, पुलिस जिम, पुलिस लाइब्रेरी, किड्स जोन, पुलिसकर्मियों के लिये आदर्श बैरक, पुलिस पार्क आदि के अलावा अब पुलिसकर्मियों बच्चों को अंतराष्ट्रीय स्तर पर पहुंचाने के लिये 'मुजफ्फरनगर पुलिस किक्रेट एकेडमी' का उद्घाटन किया है।
एसएसपी अभिषेक यादव द्वारा पुलिस परिवार के बच्चों के लिए पुलिस क्रिकेट एकेडमी का उद्घाटन किया गया है। पुलिस क्रिकेट एकेडमी जनपद की पुलिस लाईन में स्थित है। इस किक्रेट एकेडमी की विभिन्न विशेषताएं हैं:-
1. पूर्व उत्तर प्रदेश रणजी खिलाड़ी/टैलेंट हंट चयन समिति के सदस्य निरीक्षक विश्वजीत सिंह द्वारा बच्चों को प्रशिक्षण प्रदान किया जाएगा।
2. प्रशिक्षण के लिये कोच 3 (बैंटिंग, बॉलिंग, फील्डिंग व फिटनेस) नियुक्त किए गए हैं।
3. क्रिकेट एकेडमी में 7-12 वर्ष एवं 12 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के बच्चों का अलग-अलग ग्रुप बनाया गया है।
4. 7-12 वर्ष के बच्चों को बेसिक प्रशिक्षण तथा 12 वर्ष से अधिक आयु के बच्चों को राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराया जाएगा।
5. किसी भी जनपद के बच्चे इसमें प्रतिभाग कर सकते हैं। जनपद में हॉस्टल व्यवस्था भी उपलब्ध करायी जाएगी (सीमित संख्या में)।
रिजर्व पुलिस लाइन में बनाई गई मुजफ्फरनगर पुलिस क्रिकेट एकेडमी को लेकर एसएसपी अभिषेक यादव का कहना है ''हमारा मकसद है कि पुलिसकर्मियों के बच्चों को स्टार्टिंग पॉइंट देने के लिये एकडेमी का उद्घाटन किया गया है। एसएसपी ने कहा कि उनका मानना है कि सभी बच्चों में टेलेंट होता है लेकिन जब तक वह ग्राउंड पर नहीं आयेंगे तब तक वह यह नहीं समझ सकते कौन बच्चा कितनी आगे तक जा सकता है। उन्होंने कहा कि 15-20 बच्चों के लिये उन्हें कोमिडीएट करने के लिये एक हॉस्टल व्यवस्था भी बनाई गई है। उन्होंने कहा कि अगर हमारे पास जगह रही तो अन्य जनपद के पुलिसकर्मियों के बच्चे भी आ सकते हैं।
एसएसपी अभिषेक यादव कहते हैं कि हमारा टारगेट है कि यंग ऐज में हम बच्चों को पहचान सके, जिनमें हमें लगता है कि बहुत आगे जाने और भारत के लिये अंतराष्ट्रीय लेवल पर उनके अंदर खेलने का टेलेंट है। उन्होंने कहा कि इसके बाद जिन बच्चों में टेलेंट है, उन बच्चों को इंडिया की बेस्ट क्रिकेट एकेडमी में प्रशिक्षण के लिये भेजेंगे। उन्होंने कहा कि पहले दिन से मुजफ्फरनगर पुलिस क्रिकेट एकेडमी में करीब 22 बच्चें कोचिंग लेंगे, जो 2nd क्लास से 12th तक के बच्चे हैं।